scriptCG Crime: महाराष्ट्र से कार में ला रहे थे शराब की बड़ी खेप, त्यौहार में खपाने की थी तैयारी, आरोपी गिरफ्तार | A large consignment of liquor was being brought in a car from Maharashtra | Patrika News
राजनंदगांव

CG Crime: महाराष्ट्र से कार में ला रहे थे शराब की बड़ी खेप, त्यौहार में खपाने की थी तैयारी, आरोपी गिरफ्तार

CG Crime: महाराष्ट्र से शराब की तस्करी कर यहां खपा रहे हैं। चिल्हाटी पुलिस ने महाराष्ट्र से कार में तस्करी कर ला रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

राजनंदगांवOct 30, 2024 / 02:25 pm

Love Sonkar

CG Crime
CG Crime: त्योहारी सीजन में अवैध रूप से शराब की तस्करी व बिक्री बढ़ गई है। कोचिए पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र से शराब की तस्करी कर यहां खपा रहे हैं। चिल्हाटी पुलिस ने महाराष्ट्र से कार में तस्करी कर ला रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। कब्जे से महाराष्ट्र निर्मित 350 पौव्वा संतरी शराब बरामद कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़ें

CG Raid News: आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 50 लीटर महुआ शराब जब्त…

पुलिस के अनुसार चिल्हाटी पुलिस द्वारा अवैध कारोबार को रोकने अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली कि एक आरोपी कार सीजी-07-5679 में महाराष्ट्र से शराब की तस्करी कर ला रहा है।
पुलिस चेकिंग पाइंट लगाकर वाहनों की जांच शुरू की। इस दौरान कार में महाराष्ट्र निर्मित 350 पौव्वा संतरी शराब बरामद की गई। पुलिस आरोपी कनस कुमार उईके पिता भगवान सिह निवासी हथरेल थाना मोहला को गिरफ्तार कर लिया है।

Hindi News / Rajnandgaon / CG Crime: महाराष्ट्र से कार में ला रहे थे शराब की बड़ी खेप, त्यौहार में खपाने की थी तैयारी, आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो