18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ABIS कंपनी का मैनेजर गिरफ्तार, एयर टिकट, होटल बुकिंग के नाम पर कंपनी से 1.50 करोड़ की धोखाधड़ी

. एबीस (ABIS) कंपनी में ट्रेव्हल्स डेस्क विभाग के मैनेजर द्वारा कंपनी से करीब डेढ़ करोड़ रुपए धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है।

2 min read
Google source verification
ABIS कंपनी का मैनेजर गिरफ्तार, एयर टिकट, होटल बुकिंग के नाम पर कंपनी से डेढ़ करोड़ की धोखाधड़ी

ABIS कंपनी का मैनेजर गिरफ्तार, एयर टिकट, होटल बुकिंग के नाम पर कंपनी से डेढ़ करोड़ की धोखाधड़ी

राजनांदगांव. एबीस (ABIS) कंपनी में ट्रेव्हल्स डेस्क विभाग के मैनेजर द्वारा कंपनी से करीब डेढ़ करोड़ रुपए धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सचिन वानवे पिता दीपक वानवे निवासी ग्राम लाखनी जिला भण्डारा एबीस कंपनी में ट्रेव्हल्स डेस्क विभाग में मैनेजर के पद पर रहते हुए एयर टिकट, बुकिंग, होटल बुकिंग आदि के नाम से अपने बैंक एकाउंट में कंपनी का रकम अपने खाते में ट्रांसफर कराकर 1 करोड़ 44 लाख रुपए की धोखाधड़ी किया है।

डेढ़ करोड़ का किया ऑनलाइन ट्रांजेक्शन
लालबाग टीआई शिवेन्द्र ने बताया कि प्रार्थी अभिषेक त्रिपाठी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। एबीस एक्सपोर्टस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कार्पोरेट इंदामरा में कार्यरत सचिन वानवे ने कंपनी द्वारा प्रदाय एचडीएफएसी बैंक के क्रेडिट कार्ड एवं ईमेल आई-डी के माध्यम से बेईमानी पूर्वक कंपनी को आर्थिक नुकसान पहुंचाने एवं स्वयं को अवैध रूप से लाभ पहुंचाने के उददेश्य से फर्जी दस्तावेज तैयार कर उसका उपयोग कर एयर टिकट, बुकिंग, होटल बुकिंग आदि के नाम से रेजर पे, गेटवे पेयुमनी, गेटवे के माध्यम से 8 जनवरी से 17 फरवरी तक अपने भारतीय स्टेट बैंक शाखा लाखनी जिला भंडारा के एकाउंट नंबर 37990059779 में 1 करोड़ 44 लाख 56 हजार 190 रुपए ऑनलाइन ट्रान्जेक्शन कर कंपनी को आर्थिक नुकसान पहुंचाया।

आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया
टीआई राजपूत ने बताया कि शिकायत पर आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही थी। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी। इस दौरान आरोपी सचिन वानवे के देवरी-भंडारा के बीच होने की जानकारी मिली। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आरोपी सचिन को देवरी-भंडारा के मध्य हिरासत में लेकर लालबाग थाना लेकर आई।

आरोपी ने किया जुर्म स्वीकार
आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस आरोपी के पास से दस्तावेज, कंप्यूटर व अन्य उपकरण जब्त कर उसकी गिरफ्तारी कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी शिवेंद्र राजपूत, उपनिरी संजय नाग, सउनि राजू मेश्राम, प्रआर देवसिंह मार्को, महेंद्र बंसोड़, आर सुनील बैरागी, राजेश श्रीवास्तव, भोलाराम यादव की भूमिका रही।


बड़ी खबरें

View All

राजनंदगांव

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग