27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हादसा : वाहन की टक्कर से बाइक सवार 3 युवकों की मौत, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

Rajnandgaon news: शनिवार की देर रात 1.30 बजे अंबिकापुर के सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम केरजू के पुलिया की रेलिंग से टकराकर बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
बाइक सवार की मौत

बाइक सवार की मौत

Road accident news: राजनांदगांव.जिले के मोहगांव थाना क्षेत्र में पहाड़ी मानपुर के पास रविवार को मालवाहक के चालक ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्क्कर मार दी। घटना में तीनों युवकों को गंभीर चोटें आई थीं। तीनों को अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में तीनों युवकों ने दम तोड़ दिया। पुलिस आरोपी मालवाहक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मालवाहक चालक सब्जी लेकर तेज रफ्तार से जा रहा था।

पुलिस के अनुसार साल्हेवारा थाना क्षेत्र के वांसभीरा निवासी (30 वर्षीय) सुखचैन श्याम पिता लोचन श्याम और मुरुम गांव निवासी (35 वर्षीय) राजकुमार मेरावी पिता अंकलहू मेरावी एवं (road accident)कवर्धा जिले के जगनिया निवासी (30 वर्षीय) संतोष मेरावी पिता राम कृष्ण मेरावी बाइक से साल्हेवारा से कहीं जा रहे थे। इस दौरान मानपुर पहाड़ी मोड़ के पास पीछे से आ रहे मालवाहक क्रमांक एमपी 50 जी 1820 के चालक ने लापरवाही पूर्वक उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।

यह भी पढ़े: आईजी, एसपी से लेकर पीएचक्यू में होने जा रहा बड़ा फेरबदल, तैयारी हो रही सूची

रेलिंग से टकराकर बाइक सवार दो युवकों की मौत

अंबिकापुर के सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम केरजू के पुलिया की रेलिंग से टकराकर बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना शनिवार की देर रात 1.30 बजे की है। दोनों युवक(road accident) पत्थलगांव के बेलदगी से शादी में शामिल होने ग्राम केरजू आए थे और रात को वापस लौट रहे थे। जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय विजय कुमार व सुमन कुमार जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बेलदगी के रहने वाले थे।

यह भी पढ़े: NEET Exam : इस साल 560 तक आएगा कटऑफ, फिजिक्स-कमेस्ट्री के सेक्शन में ने किया परेशान