22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अक्षय पात्र फाउंडेशन भिलाई को देखा तथा उसकी कार्यप्रणालियों को जाना

नेहरू कालेज के विद्यार्थियों को कराया गया शैक्षणिक भ्रमण

less than 1 minute read
Google source verification
Akshay Patra Foundation saw Bhilai and its functioning

नेहरू कालेज के विद्यार्थियों को कराया गया शैक्षणिक भ्रमण

राजनांदगांव / डोंगरगढ़. शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 25 नवंबर को प्राचार्य डॉ.केएल टांडेकर के निर्देशन एवं वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.ईव्ही रेवती, ज्योति साहू, ममता देवांगन, तूलिका चक्रवर्ती एवं प्रतिभा सिंह के नेतृत्व में एम.कॉम, पीजीडीसीए तथा बीकॉम कम्प्यूटर एप्लिकेशन के छात्र-छात्राओं को अक्षय पात्र फाउंडेशन भिलाई में शैक्षणिक भ्रमण के लिए ले जाया गया। जहां उन्होंने इस फाउंडेशन के बारे में तथा उसके कार्यप्रणाली से संबंधित विभिन्न जानकारियां प्राप्त की।

यह संस्था प्रतिदिन 30 हजार बच्चों को पौष्टिक एवं शुद्ध भोजन कराती है उपलब्ध
अक्षय पात्र फाउंडेशन स्कॉन मंदिर के अंतर्गत चलाए जाने वाला गैर लाभकारी संस्थान है, जो कि शासकीय स्कूलों में बच्चों को मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराती है। यह संस्था प्रतिदिन 30 हजार बच्चों को पौष्टिक एवं शुद्ध भोजन उपलब्ध कराती है। इस संस्था का उद्देश्य यह है कि देश में कोई भी बच्चा भूख की वजह से अपनी पढ़ाई न छोड़े। इस संस्था की स्थापना भक्ति वेदांत स्वामी प्रभूपाद ने बैंग्लुरू में सन् 2000 में की थी। भारत सरकार की साझीदारी में यह संगठन सबसे बड़ा मिड-डे-मिल कार्यक्रम चला रहा है। यह संगठन भोजन वितरित करने के लिए अच्छे प्रबंधन, नवीन प्रौद्योगिकी एवं स्मार्ट इंजीनियरिंग का प्रयोग करती है। छात्र-छात्राओं को यह समस्त जानकारी अक्षय पात्र के मैनेजर विकास द्वारा दी गई।