23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आचार्य विद्यासागर के समाधि स्थल में गृहमंत्री अमित शाह, विनयांजलि समारोह में हुए शामिल, 100 रुपए का स्मृति सिक्का जारी

Amit Shah CG visit: आज विनयांजलि समारोह में केंद्रीय मंत्री अमित शाह शामिल हुए। गृहमंत्री ने गुरु मंदिर ‘विद्यायतन’ का विधि विधान से शिलान्यास किया

less than 1 minute read
Google source verification
Amit shah cg visit

Amit Shah CG Visit: चंद्रगिरी तीर्थ में संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर महाराज का प्रथम समाधि स्मृति महामहोत्सव डोंगरगढ़ में मनाया जा रहा है। 1 से 6 फरवरी तक समाधि स्थल पर 1008 सिद्ध चक्र महामंडल विधान के साथ पूजा-अर्चना हो रही है। वहीं आज विनयांजलि समारोह में केंद्रीय मंत्री अमित शाह शामिल हुए। गृहमंत्री ने गुरु मंदिर ‘विद्यायतन’ का विधि विधान से शिलान्यास किया।

Amit Shah CG Visit: 100 रुपए का स्मारक सिक्का जारी

प्रथम समाधि स्मृति महोत्सव में शामिल हुए अमित शाह ने आचार्य विद्यासागर की स्मृति में ₹100 का स्मारक सिक्का, डाक विभाग का विशेष लिफाफा, 108 चरण चिन्हों व चित्र का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा समेत बड़ी संख्या में मुनि गण एवं समाज जन उपस्थित रहे।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने विनयांजलि सभा को संबोधित किया। कहा कि कहा कि आचार्य विद्यासागर जी के जीवन का क्षण-क्षण और शरीर का कण-कण राष्ट्र को समर्पित रहा है। तप और साधना से उन्होंने भारत और भारतीय संस्कृति को विश्व में पहचान दिलाई। शाह ने आगे कहा कि महाराज जी केवल संत नहीं एक युग पुरुष थे। उन्होंने नए विचारों को जन्म दिया।