22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

23 दिनों में 750 किमी पैदल चलकर अयोध्या पहुंचे छत्तीसगढ़ के अमृत भार्गव, किए श्री राम लला के दर्शन

Ayodhya Ram Mandir: संस्कारधानी के अमृत भार्गव ने राजनांदगांव से अयोध्याधाम तक 23 दिनों में 750 किलो मीटर पैदल यात्रा की और प्रभु श्रीराम जन्मभूमि में रामलला के दर्शन किए। युवाओं को धर्म और आस्था से जोड़ने का उद्देश्य लेकर अमृत भार्गव ने शहर से 28 दिसंबर 2023 को अयोध्या के लिए अकेले पैदल निकले और 19 जनवरी को अयोध्या धाम पहुंचे।

2 min read
Google source verification
23 दिनों में 750 किमी पैदल चलकर अयोध्या पहुंचे छत्तीसगढ़ के अमृत भार्गव, किए श्री राम लला के दर्शन

23 दिनों में 750 किमी पैदल चलकर अयोध्या पहुंचे छत्तीसगढ़ के अमृत भार्गव, किए श्री राम लला के दर्शन

Chhattisgarh News: संस्कारधानी के अमृत भार्गव ने राजनांदगांव से अयोध्याधाम तक 23 दिनों में 750 किलो मीटर पैदल यात्रा की और प्रभु श्रीराम जन्मभूमि में रामलला के दर्शन किए। युवाओं को धर्म और आस्था से जोड़ने का उद्देश्य लेकर अमृत भार्गव ने शहर से 28 दिसंबर 2023 को अयोध्या के लिए अकेले पैदल निकले और 19 जनवरी को अयोध्या धाम पहुंचे। 23 जनवरी को रामलला के दर्शन किए। पैदलयात्रा के दौरान कई बार थकान के कारण यात्रा टालने का मन बना लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और उन्हें सफलता मिली है।

यह भी पढ़ें: 150 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढक़र लेट गया युवक, पुलिस ने उतरने कहा तो फेंकने लगा कपड़े, मचा हडक़ंप

शहर के बजरंगपुर नवागांव वार्ड 1 में रहने वाले 31 वर्षीय अमृत भार्गव शादीशुदा है और उनकी एक बिटिया भी है। अमृत ने बताया कि 23 दिनों तक पैदलयात्रा करने पर राजनांदगांव से अयोध्याधाम का सफर पूरा हुआ। रास्ते में खाने की व्यवस्था उन्हें स्वयं किए। पैदल यात्रा के दौरान जब वे एमपी बॉर्डर पर रात गुजार रहे थे तभी कुछ ही दूरी पर जंगली सूअरों के झुंड से सामना भी हो गया था। उन्होंने बताया कि अपनी सुरक्षा का इंतजाम कर शांति बनाएं रखी और राम लला के आशीर्वाद से ही उस संकट से निकल पाए। घने कोहरे के बीच एक अंजान व्यक्ति ने उन्हें एक सड़क दुर्घटना से बचाया। उन्होंने कहा कि प्रसन्नता भरा सफर रहा है। इस दौरान एक ऑटो चालक ने भी उनकी मदद की।

यह भी पढ़ें: बीमा कंपनी को देने होंगे 1 करोड़ रुपए, न्यायालय स्थायी लोक अदालत ने विधवा के पक्ष में सुनाया फैसला

साइकिल से पूरी की 4 धाम की यात्रा

अमृत भार्गव ने इस यात्रा से पहले साइकिल से 7025 किमी की चारों धाम की यात्रा की है। उन्होंने जगन्नाथ पुरी से अपनी यात्रा शुरू कर नेपाल के पशु पतिनाथ, अयोध्या राम मंदिर, बाबा अमरनाथ, बद्रीनाथ, गरुद्वारा श्री, हेमकुंड साहेब, ऋषिकेश, हरिद्वार, सालासर बालाजी, श्री खाटूश्याम, ब्रम्हा मंदिर पुष्कर राजस्थान तक यात्रा की। अमृत भार्गव ने साइकिल से यात्रा कर देशभर के 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन भी किए। उन्होंने छत्तीसगढ़ और पड़ोसी राज्यों के मंदिरों का भी दर्शन साइकिल यात्रा कर किया है।