
ताला तोड़ 20 लाख के जेवरात व नकदी ले उड़े चोर (Photo AI)
CG Crime: शहर के बीच गंज चौक स्थित शांति विजया अपार्टमेंट स्थित एक सूने मकान का ताला तोड़ कर अज्ञात चोर लगभग 20 लाख कीमत के सोने-चांदी के जेवरात व नकदी रकम चोरी कर फरार हो गए। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है। शहर के मध्य अपार्टमेंट चोरी की घटना होने से पुलिस की कार्यप्रणाली व रात्रि गश्त पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें: चेहरे पर स्कार्फ बांधकर लड़की चोरी कर ले गई स्कूटी, CCTV कैमरे में हुआ कैद, FIR दर्ज
कोतवाली टीआई रामेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रार्थी नरेश हरिहारनों निवासी विजया शांति अपार्टमेंट ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह परिवार सहित किसी कार्यक्रम में शामिल होने रांची (झारखंड) गए हुए थे। घर में ताला लगा हुआ था। गुरुवार सुबह काम करने वाली महिला साफ-सफाई करने घर पहुंची तो बाहर लगा ताला टूटा हुआ था। घटना की जानकारी महिला ने मोबाइल के माध्यम से दी।
नरेश हरिहारनों शुक्रवार को परिवार सहित घर पहुंचा तो देखा कि घर के अंदर आलमारी में रखे करीब 21 तोला सोना, ढाई किलो चांदी, ढाई लाख रुपए नकदी रकम सहित करीब 20 लाख रुपए के जेवरात चोरी कर फरार हो गए हैं। पुलिस मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर हर एंगल से जांच में जुटी है। शहर के मध्य देर रात तक चहल-पहल रहने वाले क्षेत्र गंज चौक स्थित अपार्टमेंट से इतनी बड़ी चोरी से आसपास के रहवासियों में भय का माहौल है।
Published on:
31 May 2025 02:00 pm

बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
