
सतनाम ब्लड डोनेशन फाउंडेशन का आयोजन
राजनांदगांव / डोंगरगढ़. नगर के वार्ड नंबर 3 स्थित सतनाम भवन में आज 32 यूनिट ब्लड डोनेशन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। विधायक भुनेश्वर बघेल पूर्व विधायक व अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष रामजी भारती पूर्व विधायक सरोजनी बंजारे जनपद के सभापति रवि अग्रवाल उपकार साहू सहित समाज के मुखिया लोगों के आतिथ्य में सतनाम ब्लड डोनेशन फाउंडेशन राजनांदगांव के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में समाज के लोग बड़ी संख्या में जुटे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक भुनेश्वर बघेल ने कहा की फाउंडेशन गुरु घासीदास बाबा के संदेश मानव मानव एक समान को लेकर मानवता के लिए जो मिशन चला रहे हैं। वह निश्चित रूप से सराहनीय कार्यक्रम को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया समाज के शंकर बघेल के नेतृत्व में हुए इस आयोजन में विकासखंड के बड़ी संख्या में युवाओं ने रक्तदान किया। बताया गया कि इसके पूर्व खैरागढ़ विकासखंड में भी 42 यूनिट का रक्तदान किया जा चुका है।
जिले के सभी विकासखंडों में होगा इस तरह का आयोजन
आगामी समय में डोंगरगांव में समाज के द्वारा रक्तदान किया जाएगा। फाउंडेशन के अध्यक्ष संदीप सिरमौर ने बताया कि जिले के सभी विकासखंडों में इस तरह का कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम में शिशुपाल भारती थानेश्वर पाटिला भारत भूषण मेश्राम विमल कोसे मनहरण लहरें पंचराम चंदेल अंजोर दास मारकंडे भूखन गायकवाड़, गोकरन कोसले, ललित लहरे, सुरेश गेंडरे, जितेंद्र, धनेंद्र भारती, रमेश महिलांगे, संतोष तोड़े, रूपेश पटिला, हेमेश जांगड़े एवं कांता सहित बड़ी संख्या में लोग जुटे व मानवता के लिए कार्य करने का संकल्प लिया आभार प्रदर्शन समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ता शंकर बघेल ने किया।
Published on:
07 Jan 2020 11:15 am
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
