27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेत में सो रहे बैगा आदिवासी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, खून से लथपथ शव देखकर दहशत में ग्रामीण

वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा थाना के लालपुर गांव में खेत में सो रहे एक आदिवासी बैगा (Baiga tribal) की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या (Murder in Rajnandgaon) करने का मामला सामने आया। हत्या के आरोपी अज्ञात हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
खेत में सो रहे बैगा आदिवासी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, खून से लथपथ शव देखकर दहशत में ग्रामीण

खेत में सो रहे बैगा आदिवासी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, खून से लथपथ शव देखकर दहशत में ग्रामीण

राजनांदगांव. वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा थाना के लालपुर गांव में खेत में सो रहे एक आदिवासी बैगा (Baiga tribal in CG) की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या (Murder in CG)करने का मामला सामने आया। हत्याके आरोपी अज्ञात हैं। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी है। पुलिस (Rajnandgaon police)से मिली जानकारी के अनुसार लालपुर निवासी बैगा आदिवासी सुकल सिंह मंगलवार रात को खाना खा कर अपने खेत में सोने गया हुआ था। रात में ही अज्ञात हमलावरों ने सुकल सिंह के शरीर में कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हत्या करके मौके से फरार हो गए।

Read more: इस छात्रा के गाने पर कॉलेज में मचा ऐसा बवाल, सीधे थाने पहुंच गया मामला, पढि़ए क्या है पूरा माजरा ....

20 किलो मीटर दूर है घटना स्थल
बुधवार सुबह मृतक के परिजन खेत पहुंचे। इस दौरान सुकल सिंह का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था। घटना की जानकारी गांव में तेजी से फैली। घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी हुई है। ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी साल्हेवारा पुलिस को दी गई। पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुंची। घटना स्थल मुख्यालय साल्हेवारा से करीब 20 किलो मीटर दूर घोर जंगल स्थित गांव का बताया जा रहा है।

Read more: सोनाग्राफी कराती गर्भवती महिलाओं की अंतरंग फोटो सोशल मीडिया में आयुक्त ने किया वायरल, बवाल मचा तो...

नक्सल घटना व आपसी रंजीश की आशंका
घटना स्थल नक्सल प्रभावित क्षेत्र है। इससे नक्सली वारदात का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं आपसी रंजीश पर भी घटना को अंजाम देने की चर्चा गांव में हो रही है। फिलहाल पुलिस मौके पर मौजूद है और मामले की जांच की जा रही है। घटना से लालपुर सहित आसपास के गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस जांच के बाद ही मामले का खुलासा होगा।