11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बैंकों में भीड़ को देखते हुए बैंक मित्र भी लोगों को पहुंचा रहे राहत

घर-घर जाकर उपभोक्ता के निकलवा रहे हैं राशि

less than 1 minute read
Google source verification
Bank friends are also providing relief to people in view of crowd in banks

मदद... लोगों के खाते में आए राशि को घर पहुंचाकर दे रहे बैंक मित्र।

राजनांदगांव / भंडारपुर. विश्वव्यापी करोना वायरस के चलते प्रदेश भर में बंद की स्थिति बन हुई है। इस दौरान बैंक में काफी भीड़ होता देख लोगों को मदद पहुंचाने के उद्देश्य से बैंक मित्र काफी मददगार साबित हो रहे हैं। लोगों के कई गरीब कल्याणकारी योजनाओं की राशि बैंक के खातों में आई हुई है जिसे निकालने गरीब तबका घंटों लाइन में लगे रहते हैं जिससे उन्हें सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने के चलते संक्रमण का खतरा ज्यादा बना रहता है। इसे देखते हुए बैंक एजेंट, बैंक मित्र लीलाधर सिन्हा क्षेत्र के लोगों को घर-घर जाकर मदद पहुंचा रहे हैं।

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने कर रहे जागरूक
इस दौरान वे बकायदा लोगों से यह भी अपील कर रहे हैं कि करोना जैसी महामारी से बचने के लिए हमें दिन भर में ज्यादा से ज्यादा बार अपने हाथों को किसी भी साबुन से लगभग आधा मिनट तक रगड़कर धोना चाहिए तथा मुंह में गमछा, मास्क का उपयोग करें तथा किसी से मिलते जुलते समय उचित दूरी बनाए रखने की बात कही। सिन्हा ने बताया कि इन दिनों कई जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत जनधन खाता में 500 तथा उज्जवला योजना के अंतर्गत 815 रूपए सहित ऐसे कई योजनाओं के तहत लोगों के खातों में पैसे आए हैं जिसे वे लोगों के घर पहुंच कर बिना किसी शुल्क लिए खातों से रूपए का आहरण करा रहे है।