
CG News: मानपुर-मोहला थाना क्षेत्र के पानाबरस के पास मंगलवार देर शाम को दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास से गुजर रहे राहगीरों ने घटना की जानकारी डायल 112 को दी। पुलिस मौके पर पहुंची गंभीर रूप से चोटिल होकर पड़े दुर्योधन को मोहला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 35 वर्षीय दुर्योधन मंडावी मंगलवार शाम को करीब 7 बजे अपने मोटर साइकिल से मानपुर से अपने गांव उमरपाल घर लौट रहा था, तभी रास्ते में सड़क किनारे खराब हालत में खड़े एक ट्रक से उसकी बाइक सीधी जा टकराई, जिससे सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हेलमेट न लगाने की वजह से सिर पर गंभीर चोट आई। जानकारी अनुसार मृतक दुर्योधन मंडावी राजमिस्त्री का कार्य करता था। मृतक के दो छोटे बच्चे हैं।
Published on:
10 Apr 2025 12:56 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
