
पक्षियों को बसेरा देने बनेगा बर्ड पार्क, लगाए जाएंगे विभिन्न प्रजाति के 400 पौधे ...
राजनांदगांव. नगर निगम ने गौरव पथ पर बर्ड पार्क बनाने की दिशा में काम शुरु कर दिया है। यहां पर विभिन्न प्रजातियों के 4 सौ पौधे रोपे जाएंगे। शुक्रवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गौरव पथ स्थित उर्जा पार्क के बाजू निर्माणाधीन बर्ड पार्क में पौधरोपण कार्यक्रम के माध्यम से इसकी शुरुआत की गई। कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग और संक्रमण से बचाव के उपायों के साथ आयोजित कार्यक्रम में महापौर हेमा सुदेश देशमुख सहित अतिथियों द्वारा विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया।
भूजल स्तर बढ़ाने पेड़ जरूरी
पौधरोपण के अवसर पर महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने कहा कि आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर निर्माणाधीन बर्ड पार्क में वृक्षारोपण किया जा रहा है। बड़ी बड़ी कालोनी निर्माण, उद्योगों आदि के कारण पर्यावरण प्रदुषित हो रहा है, भूगर्भ में जल की कमी हो रही है। जिसे रोकने के लिये पेड़ लगाना अत्यंत आवश्यक है। आज विश्व पर्यावरण दिवस के दिन हमसब अपने घरों व उसके आस पास रिक्त भूमि में पौधे लगाने का संकल्प लें। बर्ड पार्क निर्माण के लिये बजट में प्रावधान रख गया है और उर्जा पार्क के बाजू इसके लिये प्रारंभिक स्तर पर पौधरोपण किया जा रहा है।
यह भी कर रहा निगम
महापौर देशमुख ने कहा कि पौधरोपण को बढ़ावा देने नगर निगम द्वारा पुष्पवाटिका के सामने आनंद वाटिका में अपने जन्मदिन को यादगार बनाने पौधे लगाने की पहल की गई है, जहांहम अपने जन्मदिवस को पौधे लगाकर उसे यादगार बना सकते है। साथ ही नगर निगम द्वारा रेन वाटर हावेस्टींग को भी भवन निर्माण के समय अनिवार्य कर दिया गया है, जिससे जल स्तर बढ़ सके।
लगेंगे इन प्रजातियों के पौधे
आयुक्त कौशिक ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज निर्माणाधीन बर्ड पार्क में वृक्षारोपण की शुरूवात की जा रही है, यहॉ विभिन्न प्रकार के आम, अमरूद, लीची, जामून, सीताफल, चीकू, कटहल, नीम, कदम, गुलमोहर, स्पेथोडिया, पेन्टाफार्म, मोहगिनी, सिल्वरशेड, करंज, मौलश्री, कार्डिया सबेस्टिना, पीपल, सेमल, अशोक प्रजाति के लगभग 400 पौधे लगाये जायेगे।
चलेगा पौधरोपण अभियान
आयुक्त कौशिक ने कहा कि गत वर्ष भी नगर निगम द्वारा उद्यानों, तालाब के किनारे, मैदानों, रिक्त भूमियों, सड़क के किनारे, विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाये गये है, इस वर्ष भी वृहद रूप से वृक्षारोपण किया जायेगा। जिससे हमारा शहर हरा भरा हो सके।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर राजगामी सम्पदा न्यास के अध्यक्ष विवेक वासनिक, निगम अध्यक्ष हरिनारायण पप्पू धकेता, निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक, प्रेस क्लब के अध्यक्ष संचिन अग्रहरि, पत्रकार जितेन्द्र मिश्रा, अतुल श्रीवास्तव के अलावा महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यगण मधुकर वंजारी, संतोष पिल्ले, भागचंद साहू, गणेश पवार, राजेश गुप्ता चम्पू, क्षेत्र के वार्ड के पार्षद ऋषि शास्त्री, कार्यपालन अभियंता दीपक जोशी, सहायक अभियंता कामना सिंह यादव सहित उप अभियंतागण उपस्थित थे।
Published on:
06 Jun 2020 06:55 am
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
