
घर से भागकर गई थी ब्वायफ्रेंड के पास पर BF ने इतनी सी बात पर उतार दिया गर्लफ्रेंड को मौत के घाट
राजनांदगांव. चिल्हाटी थानाक्षेत्र के तिरपेमेटा निवासी एक युवती का उसके प्रेमी ने तेलंगाना में लोहे के जेक से जानलेवा हमला कर दिया था। गंभीर अवस्था में युवती को तेलंगाना के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शनिनार को युवती के परिजन उसे एम्बुलेंस से इलाज कराने राजनांदगांव लेकर आ रहे थे। इस दौरान युवती ने रास्ते में दम तोड़ दिया। (Rajnandgaon crime news)
परीक्षा देने के नाम पर घर से निकली थी प्रेमिका
अंबागढ़ चौकी में मामले की शिकायत दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि युवती मोबाइल पर बात करती थी। इससे उसका प्रेमी नाराज हो गया और सिर पर जेक से वार कर दिया था। अंबागढ़ चौकी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तिरपेमेटा निवासी 21 वर्षीय पायल लाडे पिता राजकुमार 31 मई को अंबागढ़ चौकी स्थित कॉलेज में परीक्षा देने के नाम से घर से निकली थी।
इस दौरान पायल अपने प्रेमी तिरपेमेटा के ही निवासी सुदेश कुमार कोर्राम पिता मानसिंग के साथ तेलंगाना राज्य के मेंढ़क जिला चली गई। टीआई नरेन्द्र पुजारी ने बताया कि प्रेमी सुदेश कोर्राम मेंढ़क जिला के एक पेपर मिल में काम करता था और मृतिका पायल के साथ उसका प्रेम संबंध था। (Rajnandgaon police)
6 मई को विवाद बाद किया था हमला
टीआई पुजारी ने बताया कि आरोपी सुदेश कोर्राम 31 मई को ही अपने प्रेमिका पायल को तेलंगाना ले गया और दोनों साथ में रह रहे थे। इधर पायल के गायब होने की शिकायत उसके परिजनों ने 1 मई को चिल्हाटी थाना में किया था। बताया जा रहा है पायल के तेलंगाना मेें होने की जानकारी सुदेश ने ही पायल के परिजनों को मोबाइल से दिया था। पायल और सुदेश के बीच 6 मई को मोबाइल पर बात करने की बात को लेकर विवाद हुआ और सुदेश ने पायल के सिर पर जेक से वार कर दिया था।
तेलंगाना ट्रांसफर किया गया मामला
पायल का इलाज तेलंगाना में ही चल रहा था इस दौरान उसके परिजन वहां पहुंचे और उसे इलाज के लिए एम्बुलेंस से राजनांदगांव ले कर आ रहे थे। रास्ते में पायल ने दम तोड़ दिया। पायल का अंबागढ़ चौकी में पोस्टमार्टम कराया गया। अंबागढ़ चौकी पुलिस पायल के परिजनों की शिकायत पर आरोपी प्रेमी सुदेश कोर्राम के खिलाफ 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। टीआई पुजारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तेलंगाना के संबंधित थाना में ट्रांसफर कर दिया गया है।
Published on:
10 Jun 2019 12:01 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
