8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वर्दी में दो स्टार लगाकर खुद को टीआई बताकर धौंस जमाने वाला पहुंचा जेल …

ठाकुरटोला बाजार में वर्दी पहनकर पहुंचा था, इस दौरान पुलिस ने पकड़ा

2 min read
Google source verification
system

वर्दी में दो स्टार लगाकर खुद को टीआई बताकर धौंस जमाने वाला पहुंचा जेल ...

राजनांदगांव/ गंडई पंडरिया. नकली वर्दी पहन दो स्टार लगा गांवों में अपने आपको टीआई बता कर धौंस जमाने वाला नकली पुलिस असली पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पुलिस आरोपी को धारा 170, 171, 384, 419 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

गंडई एसडीओपी राजेश देवांगन ने बताया एक युवक मोहगांव चौकी के आसपास के गांवों में वर्दी व दो स्टार लगाकर अपने आप को नया टीआई बता कर ग्रामीणों के पास धौंस जमाता था। ग्रामीणों द्वारा इसकी जानकारी पुलिस को दी गई थी। पुलिस टीम बना कर आरोपी की तलाश में जुटी थी।

गातापार थाना क्षेत्र के चंगुर्दा निवासी है आरोपी

इस दौरान सूचना मिली कि ठाकुरटोला बाजार में उक्त युवक वर्दी पहन कर लोगों के पास पहुंचा है और अपने आप को नया टीआई बता रहा है। पुलिस टीम द्वारा युवक को घेराबंदी कर पकड़ा गया। एसडीओपी देवांगन ने बताया कि युवक को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। इस दौरान पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम गुप्तेश्वर उर्फ टिल्लू तिवारी पिता प्रकाश तिवारी निवासी चंगुर्दा थाना गातापार बताया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी बचपन से ही पुलिस बन कर धौंस जमाने का चाह रखता था। इसकी वजह से वह नकली वर्दी और दो स्टार लगाकर गांवों में घूम रहा था। पुलिस बन कर धौंस जमाने की चाहत ने युवक को जेल के सलाखों के अंदर भेज दिया है।

दुकानों में आसानी से मिल रही पुलिस वर्दी

पूछताछ में आरोपी गुप्तेश्वर ने बताया कि उसने पुलिस वर्दी, स्टार, बेल्ट व अन्य सामान दुकान से खरीदा है। इससे जाहिर होता है कि पुलिस वर्दी से संबंधित सामान आसानी से दुकानों में उपलब्ध हो रहा है। इससे अपराधिक प्रवृत्ति के लोग दुकानों से सामान खरीद कर अपराध को अंजाम देते हैं। इस पर रोक लगाने की जरुरत है।

जेल भेजा गया है

गंडई के एसडीओपी राजेश देवांगन ने बताया कि एक युवक द्वारा मोहगांव क्षेत्र के कुछ गांवों में वर्दी व दो स्टार लगाकर अपने आप को नया टीआई बता कर धौंस जमाने की शिकायत मिली थी। युवक को ठाकुरटोला गांव के बाजार से पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी नकली पुलिस निकला। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।


बड़ी खबरें

View All

राजनंदगांव

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग