
कार चालक ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगाें ने दम तोड़ दिया
छुईखदान। CG News: थाना क्षेत्र में कवर्धा मार्ग पर बुधवार शाम को लापरवाह कार चालक ने दो बाइक सवारों को जबरदस्त ठोकर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। वहीं दो घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
वहीं मृतकों के शव को मरच्युरी में रखा गया है। छुईखदान थाना प्रभारी जितेन्द्र बंजारे ने बताया कि कार चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए मोटर साइकिल सवार को ठोकर मारी है। घटना कैसे हुई है? यह स्पष्ट नहीं हो पाया है पर मौके में मौजूद लोगों का कहना है कि मोटर साइकिल सवारों को कार चालक ने आमने-सामने टक्कर मारा है। इस वजह से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हुए हैं तो वहीं दो की मौत हो गई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां दो को मृत घोषित किया गया है। बाइक सवार मुकेश पिता सुंदरलाल 30 वर्ष निवासी राजनांदगांव और मुड़िया मोहारा निवासी प्रेमलाल पिता अगेश की मौत हो गई है। वहीं 3 वर्षीय परी पिता मुकेश, दुर्गेश और एक अन्य घायल हैं।
Published on:
16 Nov 2023 12:57 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
