राजनंदगांव

मवेशियों की तस्करी करने वाले पुलिस से बचने वाहन को घुसाया मकान में… बाल-बाल बचे लोग

CG Smugglers News: राजनांदगांव जिले में मवेशियों को खैरागढ़ होते हुए महाराष्ट्र के कत्ले खाने ले जा रहे दो तस्करों को चिखली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read

CG Smugglers News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में मवेशियों को खैरागढ़ होते हुए महाराष्ट्र के कत्ले खाने ले जा रहे दो तस्करों को चिखली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 30 मवेशी और तस्करी में प्रयुक्त वाहन क्रमांक एमएच 37 जे 1387 को कब्जे में लिया है। आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया गया है।

CG Smugglers News: बाल-बाल बचे लोग

वाहन से मवेशी तस्करी की सूचना पर चिखली पुलिस और साइबर सेल की टीम ग्राम गठुला में नाकाबंदी किया, सूचना के आधार पर वाहन को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वाहन चालाक ने वहां से वाहन भगाया और रोड किनारे स्थित मकान में घुसा दिया, जिससे मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया।

पुलिस को देखकर भाग रहे थे आरोपी

पुलिस को देखकर ट्रक का चालक व दो अन्य आरोपी कूदकर भाग रहे थे, दौड़ाकर दो आरोपी अब्दुल राजिक पिता अब्दुल जब्बार (45) निवासी नालसापुरा अमरावती महाराष्ट्र और गंगाराम पिता हीरालाल पंदरे (49) निवासी मिस्पीरी गोंदिया महाराष्ट्र को पकड़ा गया, लेकिन चालक वहां से भागने में सफल रहा।

पूछताछ पर उक्त 30 गाय एवं बैल को कत्ल खाना ले जाना जुर्म स्वीकार किया है। गाय-बैल की कीमत तीन लाख रुपए और ट्रक की कीमत 10 लाख रुपए आंकी गई है। मवेशियों को सुरक्षार्थ रेवाडीह स्थित कॉजी हाऊस में रखवाया गया है।

Updated on:
15 Feb 2025 04:12 pm
Published on:
15 Feb 2025 04:10 pm
Also Read
View All

अगली खबर