
विश्व एड्स दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
राजनांदगांव / डोंगरगढ़. विश्व एड्स दिवस के अवसर पर 1 दिसंबर को जनकल्याण सामाजिक संस्थान राजनांदगांव द्वारा छग राज्य एड्स नियंत्रण समिति, रायपुर के सहयोग से जिले के विभिन्न स्थानों पर एचआईवी, एड्स जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। संस्था द्वारा डोंगरगढ़ के विभिन्न स्थानों में जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य रूप से समुदाय, युवा वर्ग एवं महिला, मितानिन, पंचायत प्रतिनिधि, आंगनबाड़ी, संस्थाओं के मध्य संगोष्ठी व रैली का आयोजन किया गया। रैली कार्यक्रमों में एचआईवी संक्रमण के कारण व बचाव के उपाय संबंधी बैनर व पोस्टर के नारों के माध्यम से जागरूकता का प्रयास किया गया एवं जन समुदाय को प्रचार प्रसार संबंधी पाम्प्लेट वितरित किया गया।
गांव-गांव में हुआ संगोष्ठी कार्यक्रम
संगोष्ठी कार्यक्रमों के माध्यम से एचआईवी संक्रमण के 4 कारण व संक्रमण से बचाव के उपाय की जानकारी दी गई। एड्स संक्रमण के 4 कारण इस प्रकार बताए गए जिसमें असुरक्षित यौन संबंध बनाने से, संक्रमित रक्त किसी अन्य व्यक्ति को चढ़ाने से, संक्रमित सुई या सीरिंज के दोबारा प्रयोग करने से, संक्रमित गर्भवती माता से होने वाले शिशु को। एचआईवी संक्रमण से बचाव के उपाय की जानकारी इस प्रकार दी गई। सुरक्षित यौन संबंध बनाने से अर्थात् कण्डोम के प्रयोग से, जांचा-परखा रक्त चढ़ाने से, नए सुई या सीरिंज के प्रयोग से, संक्रमित गर्भवती माता का संस्थागत प्रसव या चिकित्सकीय देखरेख में प्रसव कराने से।
विभिन्न गांवों में हुआ आयोजन
ग्रामों में संगोष्ठी व रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्राम कटली, ठाकुुरटोला समुदाय में रेड रिबन लगाकर एड्स के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान ग्राम के सरंपच लीलेश्वरी सिन्हा, मितानिन अनिता सिन्हा, ममता मानिकपुरी दिनू साहू, गंगा दुबे, सुरेश कुंजाम, अमरिका, जितेन्द्र कुमार जंघेल, ओमेश्वरी, संतोषी राजपूत, रामेश्वरी उपस्थित रहे।
Updated on:
02 Dec 2019 12:31 pm
Published on:
02 Dec 2019 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
