
उत्साह... इस दौरान महिलाओं में उत्साह का माहौल रहा।
राजनांदगांव / डोंगरगढ़. महावीर मंदिर प्रगाण में शक्ति वाहिनी की माताओं व बहनो के द्वारा गोविन्दत्सव के 100 वां वर्ष पुर्ण होने के उपलक्ष्य पर गोविंदत्सव शताब्दी महोत्सव मनाया गया। जिसमें भारतीय संस्कृति पर आधारित राधा-कान्हा, वेशभूषा, मटकी सजाओ, गायन, भजन, नृत्य, दही लूट आदि सभी प्रतियोगिताएं 3 ग्रुप में संपन्न हुई।
भजन में रेवांशी व आर्या शर्मा प्रथम
जिसमें भजन संगीत बच्चों में प्रथम रेवांशी चावड़ा, द्वितीय अन्येता, बालिकाओ में प्रथम आर्या शर्मा, द्वितीय श्रुति ठाकुर, तीसरा हिमांशी सिंह व महिलाओ में प्रथम स्थान बिंदू जेठवा, द्वितीय निर्मला चौधरी, तीसरा नम्रता चौधरी, मटकी सजाव प्रतियोगिता में प्रथम प्रियंका दुबे, द्वितीय राखी चावड़ा, तृतीय आरती अंकुर अग्रवाल ने प्राप्त किया। राधा कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम परी अग्रवाल, द्वितीय अपेक्षा, तृतीय वेर खोंड, डांस एकल बच्चो में प्रथम ध्रुवी चावड़ा, द्वितीय अनन्या सिंह, तीसरे तन्वी खोंड़, ग्रुप डांस में प्रथम गार्गी, द्वितीय सांची सिद्दकी, तृतीय तन्वी वेद, एकल में प्रथम राखी चावडा, ग्रुप डांस में प्रथम बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर भारती कला केंद्र द्वितीय स्मृति डांस ग्रुप, तृतीय प्राची शर्मा रही। ग्रुप महिलाओ में एकल डांस मे प्रथम स्थान मे तनिया बक्शी द्वितीय स्थान पर मंजू धनकर तृतीय स्थान पर नम्रता चावडा ग्रुप डांस मे नारी शक्ति ग्रुप प्रथम स्थान पर साथ ही सभी ने मिलकर दही हंडि लूटी सभी विजेताओ को मेडल व अन्य पुरुस्कार प्रदान किया गया
ये रहे उपस्थित
आयोजन के अतिथि रही विधायिका सरोजनी बंजारे, जनपत अध्यक्ष किरण अमर साहू, संगीता टेंभुरकर, कार्यक्रम के जज रही मीरा नरेडी, निशा चावडा, वैशाली देशकर, माधुरी पांडा रही। आयोजन का संचालन ज्योति बड़वाईं, वत्सला श्रीवास्तव प्रीति तराने, रुचि शर्मा, अचला ठाकुर, तारा गोरले, दक्षा चावडा, नम्रता सिसोदिया, वंदना सिसोदिया अनेक बहने उपस्थित रहकर सहयोग किया।
बापूटोला में दही लूट की रही धूम
चिचोला. ग्राम बापूटोला में पोला के अवसर पर इस वर्ष भी दही लूट का आयोजन किया गया। भगवान कृष्णा को मोहल्ले में घुमाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Published on:
11 Sept 2018 12:47 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
