
आयोजन... ध्वजारोहण किया गया।
राजनांदगांव / डोंगरगढ़. ग्राम पंचायत स्थित डॉ.आंबेडकर आदिवासी शाला में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष किरण साहू उपस्थित रही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए साहू ने कहा कि बच्चे ही आगामी समय में राष्ट्र के निर्माण का कार्य करेंगे साथ ही वृद्धजनों का सम्मान करने की सलाह बच्चों को दी। इस अवसर पर कार्यक्रम को प्रधान पाठिका नलिनी मेश्राम, संचालक एसजी मेश्राम ने भी संबोधित किया। उन्होंने बताया कि आश्रम शाला में सैकड़ों बच्चों के साथ-साथ वृद्धजनों का भी पालन पोषण चल रहा है। इस अवसर पर शिक्षक देवेश पसीने, नेताम, अमृत रजक, लता, अभिलाषा, रेखा, प्रियंका डोंगरे सहित बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित थे।
रेलवे मिश्रित हाईस्कूल में मना पर्व
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मिश्रित हाईस्कूल में सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी व सहायक शाला नियंत्रक अधिकारी नीरज आनंद ने स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों के साथ अपना समय बिताया। शाला के प्राचार्य एमएल ध्रुव व सभी शिक्षक गणों की उपस्थिति में सभी छात्र-छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी तथा उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम में जीपी खेरवार, दीप्ति भट्टाचार्य, संगीता सहारे, बावलीवाला, जेएन पटेरिया, सुनील पालीवाल, गीता सोमवंशी, वीरेंद्र साहू, दीपिका भनोट, वेदिका साहू सहित खेल प्रभारी मिलिंद टेम्बुरकर ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर पौधरोपण भी किया गया।
स्कूलों में ध्वजारोहण
बांधाबाजार. बांधाबाजार में देश की आजादी का पर्व पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। सभी शैक्षणिक संस्थाओं और विभागों में संस्था प्रमुखों ने ध्वजारोहण किया। प्राथमिक शाला से लेकर हायर सेकंडरी स्कूल एवं सरस्वती विद्यालय के छात्र-छात्राओं की मौजूदगी में बांधाबाजार के हृदय स्थल जयस्तंभ चौक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं उपसरपंच रमेश खंडेलवाल के मुख्य आतिथ्य में ध्वजारोहण हुआ। इस अवसर पर सरपंच रामचंद्र नेताम, किशोर मेश्राम, ओमप्रकाश अग्रवाल, हरिचरणदास दाऊ, हरदेव सिंह, रंजन बोगा, हरीराम परतेती, राजेश कौशिक, रंजन साहू, पटेल साहब, किशोर खंडेलवाल, भारत सिंह चौहान सहित शिक्षकगण व नागरिक उपस्थित थे।
Published on:
21 Aug 2018 11:52 am
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
