21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीईओ ने किया विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण, गांवों में रोजगार के लिए काम की कोई कमी नहीं …

सतत् मानिटरिंग और गुणवत्ता युक्त कार्यों के निर्देश

2 min read
Google source verification
CEO inspects various construction works, there is no shortage of work for employment in villages ...

सीईओ ने किया विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण, गांवों में रोजगार के लिए काम की कोई कमी नहीं ...

राजनांदगांव. लॉकडाउन के बेहद कठिन दौर में राजनांदगांव जिले में महात्मा गांधी नरेगा योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। नरेगा अंतर्गत जिले में 4 हजार 100 कार्य चल रहे हैं। इनमें हर दिन 2 लाख 10 हजार मेहनतकश लोगों को रोजगार मिल रहा है। मुख्य रूप से नवीन तालाब निर्माण एवं गहरीकरण कार्य, डबरी निर्माण तथा शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा-गरवा-घुरवा-बारी के कार्य चल रहे हैं। ग्रामीणों को गांव में ही रोजगार के अवसर प्राप्त होने से उनकी रोजी रोटी की समस्या दूर हो गई है।

जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी तनुजा सलाम द्वारा मनरेगा के तहत गरवा योजना में गोठान तथा स्व सहायता समूह के सदस्यों के आर्थिक विकास के कार्यों की समुचित देखरेख एवं गुणवत्ता युक्त कार्य कराने के लिए लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने जनपद पंचायत राजनांदगांव एवं खैरागढ़ के विभिन्न ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने मोखला गौठान में निर्मित कंपोस्ट खाद की गुणवत्ता देखी। सलाम ने गौठान से लगी बाड़ी में लॉकडॉउन के समय में स्व सहायता समूह की सदस्यों की सब्जी उत्पादन के प्रति रूचि देखकर उनकी सराहना की। साथ ही गौठान मे पर्याप्त मात्रा में चारे की व्यवस्था करने एवं गौठान के समीप नवीन तालाब निर्माण कर मत्स्य पालन के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

उपरवाह के गौठान पहुंची

सलाम ने उपरवाह गौठान का निरीक्षण कर गौठान में 24 घंटे बिजली एवं पानी की व्यवस्था के लिए निर्देशित किया। बाड़ी योजना में स्व सहायता समूह के माध्यम किए जा रहे कार्य एवं समीप ही संचालित नरवा निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने भविष्य में जल संरक्षण के लिए योजना का सफलता पूर्वक क्रियान्वयन करने और गुणवत्ता युक्त कार्य करन के निर्देश दिए।

मासुल गौठान पहुंच दिए जरूरी निर्देश

सीईओ ने मासुल गौठान का संचालन करने वाली महिलाओं से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत राजनांदगांव को समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए गए। साथ ही गौठान से कुछ दूर पर स्थित चारगाह का निरीक्षण कर जल्द से जल्द चारा की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

करमतरा में कार्यपालन अधिकारी को किया निर्देशित

करमतरा में निर्मित गौठान का निरीक्षण किया गया जिसमें गौठान के समीप बाड़ी के लिए तत्काल भूमि चयन के लिए निर्देश दिए गए। गौठान के आसपास नवीन तालाब निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराए जाने के लिए सतत मॉनिटरिंग कर गुणवत्ता युक्त कार्य कराने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खैरागढ़ को निर्देशित किया गया।

सहसपुर में कंपोस्ट के लिए की चर्चा

सहसपुर गौठान में निर्मित कम्पोस्ट की गुणवत्ता की मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा तारीफ की। स्व सहायता समूह के सदस्यों ने कंपोस्ट विक्रय की समस्या के बारे में बताया गया। सीईओ ने उद्यानिकी विभाग के अधिकारों से फोन पर चर्चा कर कंपोस्ट बेचने के लिए सहयोग करने के निर्देशित दिए। उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों ने सहमति व्यक्त की गई।

इनकी रही उपस्थिति

इस दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिलीप कुर्रे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत राजनांदगांव और खैरागढ़ गोपाल कवर और रोशनी, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा चंद्रकला कुशवाहा एवं उपेंद्र वर्मा, विकासखंड अधिकारी ग्रामीण आजीविका मिशन उपस्थित रहे थे।