8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Assembly Election 2023 : अब तक 37 ने लिया फॉर्म, 5 अभ्यर्थियों ने भरा नामांकन, जिले के 4 विधानसभा क्षेत्रों में सोमवार तक की स्थिति

CG Assembly Election 2023 : विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत नामांकन फॉर्म लेने एवं जमा करने की प्रक्रिया 13 अक्टूबर से प्रारंभ हो गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Assembly Election 2023 : अब तक 37 ने लिया फॉर्म, 5 अभ्यर्थियों ने भरा नामांकन, जिले के 4 विधानसभा क्षेत्रों में सोमवार तक की स्थिति

CG Election 2023 : बाहरी प्रत्याशी का विरोध, मलपुरी में गिरीश देवांगन वापस जाओ के नारे लगे,CG Election 2023 : बाहरी प्रत्याशी का विरोध, मलपुरी में गिरीश देवांगन वापस जाओ के नारे लगे,CG Assembly Election 2023 : अब तक 37 ने लिया फॉर्म, 5 अभ्यर्थियों ने भरा नामांकन, जिले के 4 विधानसभा क्षेत्रों में सोमवार तक की स्थिति

राजनांदगांव। CG Assembly Election 2023 : विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत नामांकन फॉर्म लेने एवं जमा करने की प्रक्रिया 13 अक्टूबर से प्रारंभ हो गई है। 16 अक्टूबर सोमवार को जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के कुल 37 व्यक्तियों द्वारा अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन फार्म प्राप्ति के लिए जिला कार्यालय में पहुंचकर नामांकन फॉर्म लिया गया और 5 व्यक्तियों द्वारा विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन फार्म जमा किया गया।

यह भी पढ़ें : यात्रीगण ध्यान दें.. रेलवे का ऑफ सीजन खत्म, रायपुर-सिकंदराबाद डोंगरगढ़ में रुकेगी, लेकिन गेवरारोड ट्रेन का नहीं किया विस्तार

उप जिला निर्वाचन अधिकारी खेमलाल वर्मा ने बताया कि सोमवार को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74 डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) के लिए 9, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75 राजनांदगांव के लिए 16 एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76 डोंगरगांव के लिए 8 तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77 खुज्जी के लिए 4 व्यक्तियों ने नामांकन फॉर्म लिया।

यह भी पढ़ें : तहसीलदार और पटवारी का खेल, गलत रिपोर्ट लगाकर सरकारी जमीन के कब्जे का मामला कर दिया खारिज

जिन अभ्यर्थियों ने सोमवार को नामांकन फर्मा जमा किए उनमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74 - डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) के लिए भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी विनोद खांडेकर, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव के लिए भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी डॉ. रमन सिंह, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अभ्यर्थी गिरीश देवांगन एवं निर्दलीय अभ्यर्थी दीपा रामटेके ने नामांकन फॉर्म जमा किए।

यह भी पढ़ें : CG Election 2023 : अरुण साव के सामने रो पड़े कार्यकर्ता, आश्वासन के बाद देर रात लौटे जशपुर

इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव के लिए भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी भरत लाल वर्मा ने नामांकन फॉर्म जमा किए। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77- खुज्जी के लिए किसी भी व्यक्ति ने अपना नाम निर्देशन पत्र जमा नहीं किया।


बड़ी खबरें

View All

राजनंदगांव

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग