9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Crime News: वसूली कर लौट रहे मुनीम से 8 लाख की लूट, बाइक सवार 3 बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम

CG Crime news: खरीदी-बिक्री की वसूली लेकर आ रहे थोक व्यापारी के मुनीम से रास्ता रोककर सरेराह 8 लाख रुपए लूट हो गई। बाइक सवार तीन आरोपी मुनीम का पीछा करते पहुंचे

2 min read
Google source verification
CG Crime news

CG Crime News: राजनांदगांव से खैरागढ़ रोड पर ग्राम कलकसा डामर प्लांट के पास शनिवार को सीमेंट खरीदी-बिक्री की वसूली लेकर आ रहे थोक व्यापारी के मुनीम से रास्ता रोककर सरेराह 8 लाख रुपए लूट हो गई। बाइक सवार तीन आरोपी मुनीम का पीछा करते पहुंचे और रास्ता रोक कर बैग में रखे 8 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।

CG Crime news: लौट रहा था राजनांदगांव

राजनांदगांव निवासी चंद्रशेखर अग्रवाल के पास मुनीम कार्य करने वाले झूमरसिंह देवांगन राजनांदगांव से गंडई, दनिया इलाके में मालिक द्वारा भेजे गए सीमेंट सहित वॉशिंग पाऊडर की राशि वसूलने पहुंचा था। वसूली के बाद बैग में लगभग आठ लाख रुपए की राशि रखकर झूमर सिंह शाम को वापस राजनांदगांव लौट रहा था। ठेलकाडीह थाना क्षेत्र के कलकसा डामर प्लांट दल्ली के पास पीछा करते आ रहे बाइक सवार तीन आरोपियों ने मुनीम झूमर सिंह की बाइक रूकवाकर छीनाझपटी कर बाइक में रखे 8 लाख रुपए से भरे बैग को लेकर फरार हो गए।

यह भी पढ़ें: CG Rape Case: जन्मदिन पर युवती को बुलाया घर, कमरे में ले जाकर किया बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

घटना से हड़बड़ाए मुनीम ने तत्काल अपने मालिक सहित पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची ठेलकाडीह पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की है। ठेलकाडीह थाना प्रभारी कैलाश साहू ने बताया कि लूटपाट के शिकार झूमरसिंह की शिकायत पर मामला दर्ज कर तीन अज्ञात आरोपियों की तलाश जारी है। आसपास के कुछ सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। आरोपियों की उम्र 20 से 24 साल के बीच की है।

रोज व्यापारियों की आवाजाही, दहशत

खैरागढ़ जिले में बड़ी संख्या में किराना, होलसेल, हार्डवेयर, पान मसाला, तेल, चावल के थोक व्यापारी अपना सामान बेचते हैं। इसकी वसूली के लिए व्यापारी अथवा उनके कर्मचारी बड़ी संया में खैरागढ़ जिले में वसूली के लिए समय समय पर पहुंचते हैं। राजनांदगांव कवर्धा मार्ग पर अक्सर ऐसे व्यापारी दिनभर वसूली करने के बाद शाम को वापस लौटते हैं। ऐसे में लूटपाट की इस बड़ी घटना से व्यापारियों में दहशत है।


बड़ी खबरें

View All

राजनंदगांव

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग