
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के भिलाई में मोहन नगर थाना अंतर्गत दिन दहाड़े चाकू घोपकर एक युवक ने अपने दोस्त की हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। मोहन नगर थाना पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार दोपहर करीब 2.30 बजे शांति नगर की है।
CG Crime News: परमेश्वर निर्मलकर (24 वर्ष) बाइक में सवार होकर अपने दोस्त सोनी के साथ मोबाइल रीचार्ज कराने दुकान गया था। उसका दोस्त आरोपी पिंटू क्षत्रिय (24 वर्ष) वहां पहले से ही खड़ा था। जैसे ही परमेश्वर पहुंचा, किसी बात को लेकर पिंटू बात-बात में गाली गलौज करने लगा। गाली देने से परमेश्वर मना किया तो पिंटू ने अपने जेब से चाकू निकाल लिया और परमेश्वर के पेट में घोप दिया।
घटना को अंजाम देने के बाद मौके से भाग गया। परमेश्वर का दोस्त सोनी और अन्य लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर पुलिस टीम पहुंची। जिला अस्पताल में उसका उपचार शुरू हुआ, लेकिन उसकी मौत हो गई। मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।
Updated on:
27 Oct 2024 01:21 pm
Published on:
27 Oct 2024 01:20 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
