
Rajnandgaon Crime News: एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सोमवार को ग्रामीण यांत्रिकी सेवा (आरईएस) छुईखदान के एसडीओ सौरभ ताम्रकार को सरपंच से 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
एसडीओ ताम्रकार ने छुईखदान जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहगांव के सरपंच जगन्नाथ वर्मा को नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी योजना के तहत गांव में बनाए गए गौठान में लघु वनोपज भवन, कचरा शेड, कुकुट शेड, महिला शेड निर्माण कार्य के बिलों का भुगतान करने के एवज में रिश्वत मांगी थी।
सरपंच वर्मा ने इसकी शिकायत एसीबी के अधिकारियों से की थी। बिल निकालने एसडीओ ताम्रकार द्वारा 30 हजार रुपए की मांग किए जाने की शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी की टीम सोमवार को प्रार्थी सरपंच के साथ छुईखदान में मौजूद थी। एसडीओ ताम्रकार सरपंच को छुईखदान अपने आरईएस कार्यालय में राशि लेकर बुलाया था। सरपंच द्वारा रिश्वत की राशि 30 हजार रुपए दिए जाने के दौरान ही एसीबी के अधिकारियों ने एसडीओ ताम्रकार को धर दबोचा।
Updated on:
07 Aug 2024 11:53 am
Published on:
07 Aug 2024 11:28 am
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
