24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2018 के चुनाव में 79 प्रत्याशियों की जमानत हो गई थी जब्त, 70 से अधिक प्रत्याशियों को नोटा से भी कम वोट मिले थे

CG Election 2023: विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी बिसात बिछ चुकी है। अविभाजित राजनांदगांव जिले के छह विधानसभा में एक बार फिर 81 प्रत्याशी मैदान में हैं।

2 min read
Google source verification
CG Election 2023: 79 people's deposits confiscated in 2018 elections

2018 के चुनाव में 79 प्रत्याशियों की जमानत हो गई थी जब्त

राजनांदगांव। CG Election 2023: विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी बिसात बिछ चुकी है। अविभाजित राजनांदगांव जिले के छह विधानसभा में एक बार फिर 81 प्रत्याशी मैदान में हैं। बड़ी बात यह कि पिछले बार 2018 के विधानसभा चुनाव में 93 प्रत्याशियों में से 79 प्रत्याशी अपनी जमानत तक नहीं बचा पाए थे। कई प्रत्याशी ऐसे भी थे, जिन्हें नोटा से भी कम वोट मिला था। इसके बाद भी 2023 विधानसभा चुनाव में एक फिर थोक में स्थानीय पार्टी और निर्दलीय प्रत्याशियों ने ताल ठोकी है। बहरहाल इस बार जनता जर्नादन का मूड क्या है, यह 3 दिसंबर को पता चलेगा।

बता दें कि अविभाजित राजनांदगांव जिले से इस विधानसभा चुनाव में 81 प्रत्याशी मैदान में हैं। इस बार भी राजनांदगांव विधानसभा में सबसे ज्यादा 29 प्रत्याशी हैं। वहीं डोंगरगांव में 12, खैरागढ़ में 11, डोंगरगढ़ व खुज्जी में 10-10 और मानपुर-मोहला से 9 अभ्यर्थी दमखम दिखा रहे हैं। जबकि पिछले बार की तरह ही इस बार भी सभी विधानसभा सीटों में भाजपा-कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होने का आंकलन लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़े: CG Election 2023: व्यय प्रेक्षक ने लिया राजनैतिक दलों की बैठक

खैरागढ़ में हुआ था त्रिकोणीय मुकाबला

पिछली बार 2018 के विधानसभा चुनाव में छह में से पांच विधानसभा सीटों में भाजपा-कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला हुआ था, जिसमें तीन में कांग्रेस और एक मात्र राजनांदगांव विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी डॉ. रमन सिंह ने जीत हासिल की थी। वहीं खैरागढ़ में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला था। यहां भाजपा-कांग्रेस को पछाड़ते हुए जोगी कांग्रेस से प्रत्याशी रहे स्व. देवव्रत सिंह ने बाजी मारी थी। दूसरे स्थान पर भाजपा प्रत्याशी कोमल जंघेल रहे, तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी गिरवर जंघेल तीसरे पायदान पर रहे।

वैध मत के 1/6 वोट नहीं मिलने पर जमानत जब्त

किसी भी प्रत्याशी को नामांकन फार्म दाखिल करने पर निर्वाचन आयोग में जमानत राशि जमा करनी पड़ती है। जमानत राशि 10 हजार रुपए होती है। अनसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के प्रत्याशियों को 5 हजार रुपए जमा करना पड़ता है। किसी भी विधानसभा सीट में कुल वैध मत के 1/6 वोट नहीं मिलने पर संबंधित प्रत्याशी की जमानत राशि जब्त कर ली जाती है। मतलब कि एक लाख वैध मत में से 16 हजार से अधिक वोट पाना जरूरी है।

विस प्रत्याशी जमानत जब्त नोटा को वोट
राजनांदगांव 30 28 1501
डोंगरगढ़ 10 08 3896
डोंगरगांव 13 10 2257
खुज्जी 16 14 1383
खैरागढ़ 12 3068
मोहला-मानपुर 10 07 4238

यह भी पढ़े: सियासी हमले: छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले रावण से लेकर कुत्ते-बिल्ली तक की चर्चा, इधर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी प्रतिक्रिया