CG Assembly Election 2023 : विधानसभा निर्वाचन में मतदाता जागरूकता और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन तथा निर्वाचन विभाग द्वारा स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
राजनांदगांव। CG Assembly Election 2023 : विधानसभा निर्वाचन में मतदाता जागरूकता और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन तथा निर्वाचन विभाग द्वारा स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। स्वीप कार्यक्रम के तहत संस्कारधानी राजनांदगांव के मध्य में स्थित प्रसिद्ध बूढ़ासागर तालाब पर देर शाम शत प्रतिशत मतदान करने दीप जलाया गया। बूढ़ा सागर में दीप जलाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया।
7 नवम्बर की भोर, चले मतदान केन्द्र की ओर... की आकृति बनाकर दीपक जलाया गया। 7 नवम्बर को मतदान अवश्य करें यह संदेश 200 से अधिक गुुब्बारे छोडक़र लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही सबने लोकतंत्र के पर्व में भागीदारी सुनिश्चित करने की शपथ ली।