11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2023: चुनाव के लिए अधिग्रहित बसों की नहीं हुई वापसी, रूट में समस्या

CG Election News: प्रदेश में विधानसभा चुनाव दो चरणों में हो रहा है। पहले चरण में 7 नवंबर को 20 सीटों पर मतदान हुआ।

2 min read
Google source verification
CG Election 2023: चुनाव के लिए अधिग्रहित बसों की नहीं हुई वापसी, रूट में समस्या

CG Election 2023: चुनाव के लिए अधिग्रहित बसों की नहीं हुई वापसी, रूट में समस्या

राजनांदगांव। CG Election News: प्रदेश में विधानसभा चुनाव दो चरणों में हो रहा है। पहले चरण में 7 नवंबर को 20 सीटों पर मतदान हुआ। इसमें राजनांदगांव जिला भी शामिल रहा। मतदान के लिए जिला निर्वाचन द्वारा करीब 528 छोटी बड़ी-गाडिय़ों और बसों का अधिग्रहण किया गया था। मतदान के बाद अधिग्रहित की गई करीब 50 प्रतिशत बसों को छोड़ दिया गया है। जिले की 50 प्रतिशत बसों को पड़ोसी जिले में होने वाले चुनाव के लिए रवाना किया गया है। इसके चलते राजनांदगांव जिले के विभिन्न रूटों में अब भी बसों की संख्या कम है, जिससे मुसाफिरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें: आदिवासी और साहू वोटर लिखेंगे प्रत्याशियों की किस्मत, किसानों ने कहा- टक्कर का है मुकाबला


बता दें कि प्रदेश के 70 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होगा। मतदान तिथि के एक दिन पहले मतदान दलों को बूथों तक पहुंचाने और वापस लाने के लिए इन बसों का उपयोग किया जाएगा। राजनांदगांव और केसीजी व एमएमसी जिले में चुनाव के दौरान वाहनों की संख्या कम पड़ गई थी। इस कारण महराष्ट्र से भी कुछ टैक्सी वाहनों का अधिग्रहण किया गया था। मिली जानकारी अनुसार 50 प्रतिशत वाहनों को ही छोड़ा गया है। बाकी बसों को अन्य जिलों के चुनाव के लिए रवाना किया गया है। इन बसों में यहां चुनाव के समय तैनात रही पैरामिलीट्री फोर्स प्रदेश के अन्य जिलों में पहुंच रही है।

यह भी पढ़ें: मच्छरों से छुटकारा पाने घर में जरूर लगाए इन 10 में से कोई एक पौधा, जानिए अभी

कर्म क्षेत्र में लौटेंगे लोग
बाहर जिला व प्रदेशों में नौकरी या कामकाज के लिए गए लोग दिवाली पर्व मनाने के लिए अपने घर पहुंचे हुए हैं। ये लोग पर्व मनाने के बाद अपने कर्म क्षेत्र में लौटेंगे। ऐसे लोगों को रूटों में बसों की संख्या कम होने की स्थिति में समस्या का सामना करना पड़ सकता है, उन्हें निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें: CG News: 1दिसंबर से 31 जनवरी तक पटाखे जलाए जाने पर प्रतिबंधित

50 फीसदी बसों की वापसी
जिला बस मिनी बस ऑपरेटर संघ के प्रांतीय प्रमुख रइस अहमद शकील ने बताया कि अधिग्रहित की गई 50 प्रतिशत बसों की वापसी हो चुकी है। बाकी बसों का उपयोग निवार्चन कामों के लिए किया जा रहा है। स्पेयर वाली बसों को चुनाव कार्य में दिया गया है। इस समय 80 प्रतिशत बसें सडक़ों पर दौड़ रही है। बसों की नियमित सेवा जारी है।