CG Election 2023 : मतदान तिथि की नजदीकी के साथ ही मोहला-मानपुर विधानसभा क्षेत्र में नक्सल मूवमेंट बढऩे की खबरें सामने आ रहीं हैं।
मानपुर/ मोहला/ अंबागढ़। CG Election 2023 : मतदान तिथि की नजदीकी के साथ ही मोहला-मानपुर विधानसभा क्षेत्र में नक्सल मूवमेंट बढऩे की खबरें सामने आ रहीं हैं। बैनर, पोस्टर के माध्यम से नक्सली अपनी सक्रियता का अहसास भी करा रहे हैं। इसलिए फोर्स अलर्ट है। वहीं निर्वाचन कार्य के साथ ही सुरक्षा में जुटी पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के अफसर और जवान बेहतर रणनीति बनाकर शत-प्रतिशत मतदान कराने प्रयास में जुटे हैं। नक्सल प्रभावित एरिया बड़ा होने की वजह से इसे दो भागों में बांटा गया है ताकि सुरक्षा में दिक्कतें न हो। 20 प्रतिशत सुरक्षा बलों को इमरजेंसी के लिए तैयार रखा जा रहा है। नक्सल प्रभावित अति संवेदनशील क्षेत्र में रूट के आधार पर चिन्हांकन किया गया है। इन तैयारियों को लेकर शुक्रवार को मोहला में अफसरों की उच्चस्तरीय बैठक हुई।
सेंट्रल जनरल आब्जर्वर धर्मेंद्र एस गंगवार, सेंट्रल स्पेशल व्यय आब्जर्वर राजेश टुटेजा, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले, आईजी एवं नोडल ऑफिसर सीआरपीएफ साकेत कुमार सिंह ने जिला प्रशासन, जिला निर्वाचन कार्यालय एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा की गई विभिन्न तैयारियां की समीक्षा की। बैठक में सेंट्रल स्पेशल ऑब्जर्वर धर्मेंद्र एस गंगवार ने कहा कि निर्वाचन कार्य के लिए सुरक्षा के विशेष इंतजाम करेंगे। कहा कि महाराष्ट्र राज्य की सीमा से लगे क्षेत्र के साथ विशेष रणनीति और तैयारियाँ भी की है। सुरक्षा के दौरान क्षेत्र को दो भागों में विभाजित कर तैयारी करेंगे। जिसमें बड़े क्षेत्रफल और छोटे क्षेत्रफल के आधार पर सुरक्षा इंतजाम होंगे।
कलक्टर ने दी रिपोर्ट
कलक्टर एस जयवर्धन ने बताया कि मोहला-मानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 237 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 739 कर्मचारियों की ड्यूटी निर्वाचन लगी है। कर्मचारियों को पोस्टल बैलेट से मतदान करने कहा गया है। 10 महिला मतदान केंद्र, 1 दिव्यांग मतदान केंद्र एवं 1 युवा मतदान केन्द्र और 5 मॉडल मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। 102 मतदान केन्द्रों में वेबकास्टिंग एवं 59 मतदान केंद्रो में सीसीटीवी वीडियोग्राफी होगी। 59 माइक्रो ऑफिसर की नियुक्ति की गई है।
यह भी पढ़ें : CG Election 2023 : चुनाव के लिए कम पड़ रहे वाहन, महाराष्ट्र से भी कर रहे अधिग्रहित
इतने इवीएम लगाए जाएंगे
विधानसभा के मतदान के लिए 384 बैलेट यूनिट, 447 कंट्रोल यूनिट एवं 379 वीवीपैड की कमिश्निंग की गई है। सी विजिल के माध्यम से 7 शिकायतें, 1950 के माध्यम से 4, सीएमएस के माध्यम से 1 और एनजीआरएस के माध्यम से 1 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। निराकरण हो गया है। संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत सार्वजनिक संपत्ति पर कुल 2710 प्रकरण, वॉल राइटिंग के 881, पोस्टर्स के 908, बैनर्स के 346, एवं अन्य के 575 प्रकरणों पर कार्यवाही की गई है।
५६ बसें अधिग्रहित की गई
इसी प्रकार निजी संपत्तियों पर वाल राइटिंग के 579 प्रकरणों पर, पोस्टर के 183, बैनर के 116 एवं अन्य के 112 प्रकरणों पर कार्रवाई की गई है। जांच के लिए 72 रूट बनाए गए हंै। 28 सेक्टर हैं। 84 वाहनों की ड्यूटी लगाई गई है। इनमें 56 बसें एवं 18 अन्य वाहन की सेवा ली जा रही है।
भय रहित मतदान कार्य होगा
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने कहा कि जिले में सुगम और समावेशी निर्वाचन कार्य को संपन्न कराने के लिए सभी तैयारी करेंगे। प्रलोभन रहित, भय रहित मतदान कार्य होगा। आईजी और नोडल ऑफिसर सीआरपीएफ साकेत कुमार सिंह ने कहा कि क्षेत्र को ध्यान में रखकर सुरक्षा के लिए प्लान तैयार करेंगे। कहा कि कहीं भी कोई भी अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो, इसे प्राथमिकता में शामिल करेंगे। संवेदनशील क्षेत्रों में सरप्राईज चेकिंग की जाएगी। एसपी रत्ना सिंह ने जिला पुलिस की तैयारी की जानकारी दी। बैठक में जिले में नियुक्त जनरल ऑब्जर्वर शकील अहमद, पुलिस ऑब्जर्वर विनोद कुमार, व्यय ऑब्जर्वर विगनेश सक्थीवेल, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी दीप्ती गौते, संयुक्त कलक्टर प्रेमलता चंदेल, आरओ. डॉ. हेमेन्द्र भुआर्य, डिप्टी कलक्टर अविनाश ठाकुर, स्वीप नोडल अधिकारी हेमंत ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
ऐसी है मतदान की तैयारी
237 मतदान केन्द्र
739 कर्मचारियों की ड्यूटी
10 महिला मतदान केंद्र,
1 दिव्यांग मतदान केंद्र
1 युवा मतदान केंद
5 मॉडल मतदान केंद्र बनाए गए हैं
०102 मतदान केन्द्रों में वेबकास्टिंग
० 59 मतदान केंद्रो में वीडियोग्राफी
० 59 माइक्रो ऑफिसर की नियुक्ति