10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2023 : कांग्रेस पर जमकर बरसे योगी आदित्यनाथ, बोले – राज्य सरकार ने समृद्ध छत्तीसगढ़ को बदहाल कर दिया

CG Election 2023 : उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डोंगरगांव में भाजपा के पक्ष में सभा ली।

2 min read
Google source verification
बोले - राज्य सरकार ने समृद्ध छत्तीसगढ़ को बदहाल कर दिया

बोले - राज्य सरकार ने समृद्ध छत्तीसगढ़ को बदहाल कर दिया

डोंगरगांव। CG Election 2023 : विधानसभा चुनाव के लिए 7 नवंबर को मतदान होना है। तिथि नजदीक होने से चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। दलों के राष्ट्रीय नेता प्रचार में पहुंच रहे हैं। शनिवार को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डोंगरगांव में भाजपा के पक्ष में सभा ली। योगी ने कहा कि हम उत्तर प्रदेशवासियों के लिए छत्तीसगढ़ की धरती ननिहाल जैसा है। अयोध्या में भगवान का मंदिर का निर्माण हो रहा है और जनवरी में प्रधानमंत्री के करकमलों से श्रीराम मंदिर में भगवान विराजमान होंगे। उत्सव छत्तीसगढ़ में होना चाहिए।

यह भी पढ़ें : CG Election 2023 : शोर थमने के बाद प्रत्याशी शांतिपूर्वक डोर-टू-डोर ही जनसंपर्क कर पाएंगे, निर्वाचन आयोग की रहेगी नजर

छत्तीसगढ़ प्राकृतिक संसाधनों की वजह से पूरी दुनिया के समृद्ध क्षेत्रों में शामिल हैं किन्तु कांग्रेस की सरकार ने समृद्ध छत्तीसगढ़ को बदहाल कर दिया है। केन्द्रिय योजनाओं से आमजनता को वंचित करने का पाप कांग्रेस सरकार ने किया है जो किसी से छिपा नहीं है। कांग्रेस की घोषणा झूठ का पुलिंदा है और कोई काम वह सच नहीं कर सकती। कांग्रेस स्वयं देश के लिए समस्या है। आतंकवाद, नक्सलवाद कांग्रेस की देन है।

यूपी में 55 लाख आवास बनाए गए

किसान को समय पर बोनस नहीं मिल पाता जबकि रमनसिंग सरकार ने सब्सिडी बोनस दिया था, उसे कांग्रेस सरकार ने बंद कर दिया। उन्होंने कांग्रेस के तेरह सौ करोड के गोबर घोटाला और महादेव सट्टा ऐप को लेकर भी जमकर चुटकी ली। योगी ने कहा कि राम राज्य का मतलब बिना किसी भेदभाव के हर गरीब, हर किसान, हर गांव, समाज के हर तबके को लाभ मिले।

उन्होंने बताया कि मेरे राज्य में 55 लाख आवास बनवाकर एक-एक गरीबों को दे दिया लेकिन मोदी के भेजे गए 16 लाख आवासों को छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने नहीं बनने दिया। हमारी सरकार बनने के बाद 18 लाख गरीबों को आवास उपलब्ध कराया जाएगा। सभा में बड़ी संख्या में शहरवासियों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों से भी कार्यकर्ता व आम नागरिक पहुंची थे। सभा में पहुंची भीड़ के चलते पंडाल भी कम पड़ गया।


बड़ी खबरें

View All

राजनंदगांव

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग