
छत्तीसगढ़ के किसान की बेटी एशियन गेम के लिए चयनित, जानिए कैसे पाई ये सफलता
राजनांदगाव. Chhattisgarh News : जिला कबड्डी एसोसिएशन की ओर से खेलने वाली कमला कॉलेज की छात्रा सुपर स्टार रेडर छाया चंद्रवंशी का चयन एशियन गेम के लिए आयोजित प्रशिक्षण शिविर के लिए हुआ है। यह शिविर गुजरात में आयोजित होगी। शिविर में भाग लेने के लिए छाया रविवार को ट्रेन के माध्यम से रवाना हुई है। बता दें कि छाया चंद्रवंशी इससे पहले तीन बार इंडिया कैंप में भाग ले चुकी है। (Chhaya Chandravanshi) यह चौथी बार उनका चयन हुआ है। छाया छुरिया क्षेत्र के ग्राम बूचाटोला निवासी एक छोटे से किसान की बेटी है, जो पिछले लंबे समय से जिला कबड्डी एसोसिएशन से जुड़ी हुई हुई है। वह कमला कॉलेज में पढ़ाई कर रही है।
बता दें कि एशियन गेम चाइना के हैंगझाऊ में इसी साल जुलाई-अगस्त में आयोजित होगी। इसके लिए भारतीय टीम का प्रशिक्षण शिविर गुजरात में आयोजित आयोजित हो रही है। इस शिविर के लिए राजनांदगांव की एक मात्र खिलाड़ी छाया चंद्रवंशी का चयन हुआ है।
छाया (Chhaya Chandravanshi) इससे पहले भी कबड्डी खेल में कई उपलब्धि हासिल कर चुकी है। छाया को रविवार को सभी खिलाड़ियों एवं जिला कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक चौधरी, उपाध्यक्ष डीडी साहू, सचिव तुलसी मंडावी, कोच ललित साहू, संजय मंडावी, लखन कोमरे, संतोष देशमुख ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए पोरबंदर एक्सप्रेस से प्रशिक्षण के लिए गुजरात रवाना किया।
Published on:
08 May 2023 02:44 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
