
अतुल श्रीवास्तव@राजनांदगांव. साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव में इस जिले की पांच सीटों पर ऐेसे मतदाता निर्णायक भूमिका अदा करेंगे, जो पहली बार मतदान करेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि पांच सीटों में पिछली बार के जीत-हार के अंतर से ज्यादा नए मतदाता इस बार होंगे। कई सीटों में तो नए मतदाताओं की संख्या नौ से दस गुना बढ़ी है। जिले में पिछली बार की अपेक्षा ८६ हजार से ज्यादा नए मतदाता बढ़े हैं।
10 लाख से ज्यादा मतदाता
साल २०१३ में हुए छत्तीसगढ़ राज्य के विधानसभा चुनाव के समय राजनांदगांव जिले की सभी विधानसभा सीटों में मतदाताओं की संख्या १० लाख १४ हजार ७९७ थी। इसमें महिला मतदाताओं की संख्या ५ लाख ५ हजार ३०९ और पुरूषों की संख्या ५ लाख ९ हजार ४८८ थी। अभी ५ जनवरी २०१८ की तारीख तक जिले में मतदाताओं की संख्या बढ़कर ११ लाख १ हजार ९ हो गई है जिसमें ५ लाख ५० हजार ६८४ महिलाएं और ५ लाख ५० हजार ३०५ पुरूष हैं।
महिलाओं ने पुरुषों को पीछे छोड़ा
पिछली बार पुरूष मतदाताओं की संख्या महिलाओं की अपेक्षा ४ हजार १७९ ज्यादा थी लेकिन इस बार ३७९ महिलाएं ज्यादा हैं। करीब 5 सालों में महिलाओं ने पुरूषों को पीछे कर दिया है। राजनांदगांव जिले में वर्ष २०१३ के चुनाव में अकेले मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बड़ी जीत दर्ज की थी। उनकी जीत का आंकड़ा ५ अंकों में था। बाकी सीटों में जीत का अंतर चार अंकों में सिमट गया था। मोहला-मानपुर में तो यह अंतर तीन अंकों तक था।
नए मतदाता जुड़े
मोहला-मानपुर में नए मतदाताओं की संख्या जीत हार के अंतर से दस गुना से ज्यादा हो गई है। बाकी सीटों में भी जीत हार के अंतर से कई गुना मतदाता बढ़े हैं। ऐसे में अब यहां आने वाले चुनाव में सारा दारोमदार नए मतदाताओं पर है और यह आंकड़ा दोनों पार्टियों के लिए खतरे की घंटी है। राजनांदगांव जिले में कुछ छह विधानसभा सीटें हंै। इन छह सीटों में राजनांदगांव (सामान्य) क्षेत्र को छोड़ दिया जाए तो बाकी विधानसभा क्षेत्रों में थोक के भाव में नए मतदाता जुड़े हैं।
खैरागढ़ में मतदाता बढ़े
जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले की हर विधानसभा क्षेत्रों में इस बार अच्छी खासी संख्या में मतदाता बढ़े हैं। सबसे कम मतदाता मोहला मानपुर विधानसभा क्षेत्र में बढ़े हैं जबकि सबसे ज्यादा मतदाता खैरागढ़ में बढ़े हैं। हालांकि सभी जगहों में दस हजार से ज्यादा की संख्या में मतदाता बढ़े हैं। इस तरह छह सीटों में ८६ हजार २२२ मतदाता बढ़े हैं।
Updated on:
25 Jan 2018 01:05 pm
Published on:
25 Jan 2018 11:32 am
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
