राजनंदगांव

CG Murder Case: शादी के रस्म-रिवाज देखते देखते गायब हो गया, फिर सुबह सबने देखा 1 पेड़ से लटकती उसकी लाश

CG Murder Case: गांव वाले भी देर रात तक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल रहे। दूसरे दिन चरवाहे की नजर कहवा पेड़ पर रस्सी के सहारे लटकती लाश पर पड़ी।

2 min read

CG Murder Case: हत्या या आत्महत्या…? शादी समारोह में पहुंचे युवक की फंदे पर लटकती मिली लाश, फैली सनसनीयहां से पांच किलोमीटर दूर ग्राम देवरसूर के नाले समीप स्थित कहवा के पेड़ पर 20 वर्षीय युवक अक्षय कुमार मंडावी की लाश फांसी के फंदे पर लटकते हुए मिली। फांसी पर लटके युवक के पैर से खून निकल रहा था जिस कारण संदिग्ध लग रहा था।

केसरीटोला निवासी अक्षय कुमार पिता हीरालाल मंडावी अपने अन्य दो दोस्तों के साथ गुरुवार की रात में अपने गांव से देवरसूर शादी समारोह में सम्मिलित होने आए थे। रात भर शादी के रस्मों में शामिल रहा और दूसरे दिन शुक्रवार को भी समारोह में सम्मिलित हुआ। जबकि अक्षय के साथ में आए उनका दोस्त केसरीटोला वापस चले गए। गांव वाले भी देर रात तक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल रहे। दूसरे दिन चरवाहे की नजर कहवा पेड़ पर रस्सी के सहारे लटकती लाश (CG Murder Case) पर पड़ी। उन्होंने गांव में जाकर जानकारी दी तब पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव का शिनाख्त कराया तब केसरीटोला निवासी अक्षय का शव होना साबित हुआ व उनके परिजनों को सूचना देकर शव को पंचनामा (CG Murder Case) कब्जे में लेकर मौत के कारणों का पता लगाने शव विच्छेदन गृह अम्बागढ़ चौकी भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया है विवेचक हिरेन्द निषाद ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, उसके बाद ही जांच आगे बढ़ पायेगी।

अक्षय के पिता हीरालाल मंडावी ने बताया कि दो लड़कों में छोटा था। गुरुवार रात को साथ में ही खाना खाये हैं, उसके बाद रात में आराम करने चला गया। वह रात में कितने बजे देवरसूर चला गया उसे पता नहीं, जबकि देवरसूर में रिश्तेदारी है।

CG Murder Case: नाचते समय विवाद हुआ था

शादी में नाचते समय किसी लड़की से विवाद हुआ था। अक्षय ने लड़की की पिटाई कर दी थी। इसके बाद शादी कार्यक्रम में शामिल हुए अन्य लोगों ने अक्षय की भी पिटाई कर दी (CG Murder Case) जहां अक्षय ने माफी भी मांग लिया। मामला बिगड़ते देख उनके दोस्त केसरीटोला वापस चले गए। लेकिन शुक्रवार को अक्षय दिन भर देवरसूर में ही रहा। शनिवार को लाश लटकती मिली।

Updated on:
22 May 2024 12:47 pm
Published on:
21 May 2024 07:01 pm
Also Read
View All
निर्वस्त्र कर छात्रों को स्टंप से पीटा, मेनू के अनुसार भोजन भी नहीं… एकलव्य विद्यालय में अत्याचार का खुला राज

विदेशी फंडिंग से छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण! ग्रामीणों को किया जा रहा था प्रभावित, कई जिलों तक फैला तार…

CG Murder Case: मड़ई मेले में हिंसा… झूले के विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या, कई संदिग्ध हिरासत में

CG News: छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड इंजीनियर की कहानी, एक करोड़ में बनवा रहे बेटियों के भविष्य का आशियाना, 50 सीटर बालिका हॉस्टल प्रशासन को देंगे दान

Illegal Adoption Case: दुष्कर्म पीड़िता के नवजात को अवैध रूप से गोद लिया, फर्जी जन्म प्रमाण पत्र… दंपति गिरफ्तार

अगली खबर