
CG Murder Case: 26 मई की रात को खैरागढ़ थाना क्षेत्र के कुकुरमुड़ा गांव में एक युवक की खून से लथपथ हालत में लाश मिली थी। अज्ञात आरोपी मृतक की हत्या कर मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। युवक की हत्या पुरानी रंजिश व पैसे के लेनदेन के विवाद पर उसके के ममेरे भाई ने किया था।
पुलिस आरोपी ममेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है। 26 मई की रात को कुकुरमुड़ा गांव में यहीं के निवासी गणेश निषाद पिता आशाराम उम्र 23 साल की लाख गांव में ही खून से लथपथ (CG Murder Case) हालत में मिली थी। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी खैरागढ़ पुलिस को दिया था।
खैरागढ़ टीआई प्रतिभा लहरे दल बल के साथ मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस हत्या (CG Murder Case) का अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी। इस दौरान लोगों से पूछताछ पर गांव के ही शुभम निषाद के साथ पुरानी रंजिश और पैसे की लेनदेन की बात पर से वाद विवाद होने बात सामने आई। पुलिस शुभम निषाद को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
आरोपी शुभम निषाद ने मृतक (CG Murder Case) गणेश निषाद से घटना के दिन पुरानी रंजिश और पैसे की लेनदेन पर विवाद के बाद डंडे से गणेश के सिर व अन्य जगह पर ताबड़तोड़ हमला कर हत्या करने की बात कबूल कर लिया। आरोपी मौके से फरार हो गया था। आरोपी शुभम निषाद को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दुर्ग से गिरफ्तार कर हत्या में प्रयोग डंडा को कब्जे में ले लिया है।
Published on:
29 May 2024 07:13 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
