
file photo
CG News: राजनांदगांव शहर के तुलसीपुर क्षेत्र में एक व्यापारिक प्रतिष्ठान द्वारा लोगों को 12 दिन के भीतर सामानों में बाजार भाव की तुलना में 40 से 45 प्रतिशत छूट देने व रकम दोगुना करने के मामले में पुलिस प्रशासन ने मामले के राजस्व विभाग को सौंपा था। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम अरुण वर्मा ने जांच की तैयारी कर ली है। बताया जा रहा है कि बुधवार को एसडीएम ने दुकान संचालक को दफ्तर में जानकारी के लिए बुलाया था, लेकिन संचालक समय पर एसडीएम दफ्तर नहीं पहुंचा।
शहर के तुलसीपुर क्षेत्र में कुछ दिनों से अम्मन ट्रेडर्स एंड ऑर्डर सप्लायर्स नामक व्यापारिक प्रतिष्ठान द्वारा खुलेआम घरेलू सामान बेचने की आड़ में चिटफंड कंपनी चलाए जाने की शिकायत है। यह जानकारी नगर निगम के अफसरों तक पहुंच गई। आयुक्त डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने मामले में कार्रवाई के लिए एसपी को पत्र लिखा है।
इस मामले में एसपी प्र्रफुल्ल ठाकुर ने सीएसपी अमित पटेल को मामले की छानबीन करने के निर्देश दिए हैं। एएसपी ने मामले को एसडीएम को सौंपा था। एसडीएम वर्मा ने बुधवार को दुकान संचालक को दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन संचालक नहीं पहुंचा।
Published on:
08 Dec 2022 05:34 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
