25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG NEWS: मां बम्लेश्वरी मंदिर में फिर दिखा तेंदुआ, अब इतने बजे तक श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन

Maa Bamleshwari Temple: वन विभाग के अफसरों ने बताया कि मंगलवार 5.30 बजे रणचंडी मंदिर की ओर तेंदुआ को देखा गया है। इसके बाद वन विभाग की टीम सक्रिय हो गई थी।

less than 1 minute read
Google source verification
File Photo: मां बम्लेश्वरी मंदिर

File Photo: मां बम्लेश्वरी मंदिर

Maa Bamleshwari Temple: छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी के मंदिर में पिछले कुछ दिनों से लगातार तेंदूए के विचरण करने की तस्वीरें कैद हो रही हैं। सोमवार को रात्रि 10.30 बजे नाग मंदिर के पास ही इसे फिर से देखा गया है। जिसको लेकर अब ट्रस्ट समिति भी सुरक्षा को देखते हुए कई अहम फैसले कर रही है। मंगलवार को ट्रस्ट समिति के द्वारा मंदिर दर्शन करने के समय में परिवर्तन किया गया है।

ट्रस्ट के के अनुसार पैदल दर्शनार्थियों के लिए सुबह 6 से शाम 5 बजे तक दर्शन करने की अनुमति दी जा रही है। वहीं रोप-वे संचालन के समय में भी आंशिक परिवर्तन करते हुए सुबह 7 से शाम 6 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। बता दें पिछले 30 दिसंबर को सबसे पहले नाग मंदिर क्षेत्र के 100 मीटर के दायरे में ही पहाड़ी पर सबसे पहले तेंदुआ को आराम करते हुए पहाड़ों में देखा गया था। उसके बाद पिछले एक हफ्ते से इन्हीं क्षेत्रों में तेंदुए का विचरण लगातार देखा जा रहा है। सोमवार को भी नाग मंदिर के दुकानों के पास फिर से तेंदुआ को देखा गया है।

धीरे-धीरे मंदिर क्षेत्रों में रहने वाले लोगों में ऐसी घटनाओं से दहशत का माहौल व्याप्त हो रहा है। वहीं दूसरी ओर प्रशासन की ओर से इन क्षेत्रों में वन अमले की टीम की ड्यूटी लगाई गई है। परन्तु अभी तक उन्हें कोई सफलता नहीं मिली है।