
CG News: छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले के गंडई थाना में पदस्थ आरक्षक शिवनाथ हठीले की मौत हार्ट अटैक से हो गई। लगभग 37 वर्ष की उम्र में 31 दिसंबर की रात्रि लगभग 11 बजे सीने में दर्द आने पर अटैक के चलते मौत हो गया। बताया जाता है कि रात्रि लगभग 11 बजे परिजनों ने थाने में पदस्थ अन्य पुलिसकर्मी को सूचना दिए। जिस पर लगभग 11.30 बजे उनको पुलिस वाहन से गंडई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र त्वरित उपचार के लिए ले जाया जा रहा था । इस दौरान रास्ते में ही आरक्षक ने दम तोड़ दिया।
मृतक शिवनाथ हठीले बहुत ही सरल, स्वभाव के हसमुख व्यक्ति थे, उनका गंडई में सभी के साथ अच्छा संबंध रहा था, घटना की सूचना दूसरे दिन नया साल 1 जनवरी बुधवार को सुबह लोगों को जानकारी हुई तो लोग अचंभित हो गए और लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए सोशल साइट पर श्रद्धांजलि देते रहे।
मृतक हठीले गंडई थाना में विगत वर्ष 2010--11 से लगातार पदस्थ थे। पहले वह पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ऑफिस में पदस्थ था। बाद में विभागीय ट्रांसफर हुआ तो उनका तबादला गंडई थाने में ही हुआ। मृतक आरक्षक की दो बेटी एवं एक बेटा भी है। मंझली बेटी सानवी (पीहू) हठीले का 31 दिसंबर को जन्मदिन था। इस दिन अचानक रात्रि लगभग 11.30 बजे उनके सीने में दर्द हुआ। उसे तत्काल उपचार के लिए सीएचसी केंद्र ले जाया जा रहा जा रहा था। रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। मृतक का अंतिम संस्कार निवास कबीरधाम के बोड़ला ब्लॉक के कुकदूर सोढ में किया गया।
Published on:
02 Jan 2025 12:34 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
