
CG News: तीन दिन पहले शहर के बंसतपुर थाना क्षेत्र के सांई दर्शन कॉलोनी में सूने मकान का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात व अन्य सामान चोरी होने का मामला सामने आया था। ( Rajnandgaon Latest news ) पीड़ित परिवार चारधाम यात्रा में गए थे। इस दौरान चोरी के सामानों की जानकारी सामने नहीं आई थी।
CG News: वापस लौटने के बाद प्रार्थी ने चोरी हुए सामानों की जानकारी पुलिस को दी। प्रार्थी प्रभात गुप्ता अपने परिवार के साथ चारधाम यात्रा में गए थे। ( Rajnandgaon Crime news ) 30 मई को अज्ञात चोर दिनदहाड़े ताला तोड़कर घर में घुसे और आलमारी में रखे जेवरात व दीवान के अंदर रखे नकदी रकम चोरी करने की शिकायत दर्ज कराई है।
प्रार्थी ने बताया है कि चोरों ने आलमारी मे रखे 2 तोला सोने का हार, 5-5 ग्राम के तीन सोने की अंगूठी,5-5- ग्राम के सोने के तीन झूमका,2 जोड़ी चांदी का पायल, चांदी का छोटा लोटा और दीवान में रखे नकदी 4 लाख रुपए कुल जुमला साढ़े 5 लाख की चोरी कर फरार हुए हैं। ( Chhattisgarh crime news ) बसंतपुर पुलिस के अनुसार आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों का फुटेज आया है।
डोंगरगढ़ के कालका पारा में सूने घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात चोरी करने का मामला सामने आया है। ( Dongargarh Crime news ) पुलिस के अनुसार प्रार्थी राहुल सहारे ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसका परिवार देवरी कौलेवाड़ा गए हुए थे। 29 मई की रात अज्ञात चोर घर में घुसकरपेटी में रखे सोने का 4 नग कंगन, 1 नग सोने का पैंडल, 1 जोड़ी सोने का कान का झूमका चोरी कर फरार हो गए है।
Updated on:
03 Jun 2024 07:48 am
Published on:
02 Jun 2024 06:55 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
