
Chhattisgarh Crime: डोंगरगांव थाना में एसबीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड बना कर ग्राहकों से 14 लाख रुपए धोखाधड़ी करने की शिकायत दर्ज हुई थी। पुलिस ने इस मामले में बैंक के क्रेडिट कार्ड शाखा में पदस्थ एक कर्मी सुरेश साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी सुरेश साहू पिता कोमल दास निवासी श्याम नगर साहूपारा कैम्प- 2 भिलाई का निवासी है। मामले में शिकायत के बाद से वह फरार था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुछ समय पहले आरोपी सुरेश साहू द्वारा डोंगरगांव एसबीआई शाखा के क्रेडिट कार्ड शाखा में पदस्थ था। तब वह बैंक द्वारा प्राप्त खाताधारकों को फोन कर क्रेडिट कार्ड बनवाने बुलाकर फार्म भरवाता था। जिसका सत्यापन क्रेडिट कार्ड ब्रांच भिलाई द्वारा तीन बार फोन करके करता था। जिसके बाद डाक के माध्यम से खाताधारक को दिए पते पर क्रेडिट कार्ड बंद लिफाफा में मिलता था।
खाताधारक जो क्रेडिट कार्ड को बंद करवाना चाहता था, वह आवेदन बैंक पर देता था। आरोपी आवेदन प्राप्त खाताधारक के क्रेडिट कार्ड के सत्यापन के लिए कार्ड मांग कर या लिंक मोबाईल नंबर पर आए ओटीपी को पूछकर अलग अलग क्रेडिट कार्ड धारकों से धोखाधड़ी कर रकम निकाल लेता था।
आरोपी ने पहले धारक से 9 लाख 55 हजार 620 रूपए एवं दूसरे धारक से 3 लाख 54 हजार 696 और तीसरे खाता धारक से 1 लाख 58 हजार 247 रूपए की धोखाधड़ी किया था। शिकायत दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार था। पुलिस ने उसे सोमवार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।
गबन के मामले में अपराध दर्ज कर जांच की गई। आरोपी बैंक का कर्मचारी है। उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। उसने अपना जुर्म कबूल किया। उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।n थाना प्रभारी डोंगरगांव
Published on:
20 Feb 2024 11:28 am
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
