9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG SBI Bank: क्रेडिट कार्ड बना कर ग्राहकों से 14,00,000 की धोखाधड़ी, आरोपी बैंक कर्मी गिरफ्तार

Credit Card: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुछ समय पहले आरोपी सुरेश साहू द्वारा डोंगरगांव एसबीआई शाखा के क्रेडिट कार्ड शाखा में पदस्थ था। तब वह बैंक द्वारा प्राप्त खाताधारकों को फोन कर क्रेडिट कार्ड बनवाने बुलाकर फार्म भरवाता था। जिसका सत्यापन क्रेडिट कार्ड ब्रांच भिलाई द्वारा तीन बार फोन करके करता था।

2 min read
Google source verification
rajnandgaon.jpg

Chhattisgarh Crime: डोंगरगांव थाना में एसबीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड बना कर ग्राहकों से 14 लाख रुपए धोखाधड़ी करने की शिकायत दर्ज हुई थी। पुलिस ने इस मामले में बैंक के क्रेडिट कार्ड शाखा में पदस्थ एक कर्मी सुरेश साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी सुरेश साहू पिता कोमल दास निवासी श्याम नगर साहूपारा कैम्प- 2 भिलाई का निवासी है। मामले में शिकायत के बाद से वह फरार था।

यह भी पढ़ें: CGPSC Exam Scam : सीजीपीएससी परीक्षा नियंत्रक का तबादला, 2023 के मॉडल आंसर में हुई थी गड़बड़ी... रिपोर्ट में हुआ खुलासा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुछ समय पहले आरोपी सुरेश साहू द्वारा डोंगरगांव एसबीआई शाखा के क्रेडिट कार्ड शाखा में पदस्थ था। तब वह बैंक द्वारा प्राप्त खाताधारकों को फोन कर क्रेडिट कार्ड बनवाने बुलाकर फार्म भरवाता था। जिसका सत्यापन क्रेडिट कार्ड ब्रांच भिलाई द्वारा तीन बार फोन करके करता था। जिसके बाद डाक के माध्यम से खाताधारक को दिए पते पर क्रेडिट कार्ड बंद लिफाफा में मिलता था।

खाताधारक जो क्रेडिट कार्ड को बंद करवाना चाहता था, वह आवेदन बैंक पर देता था। आरोपी आवेदन प्राप्त खाताधारक के क्रेडिट कार्ड के सत्यापन के लिए कार्ड मांग कर या लिंक मोबाईल नंबर पर आए ओटीपी को पूछकर अलग अलग क्रेडिट कार्ड धारकों से धोखाधड़ी कर रकम निकाल लेता था।

आरोपी ने पहले धारक से 9 लाख 55 हजार 620 रूपए एवं दूसरे धारक से 3 लाख 54 हजार 696 और तीसरे खाता धारक से 1 लाख 58 हजार 247 रूपए की धोखाधड़ी किया था। शिकायत दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार था। पुलिस ने उसे सोमवार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें: PM Shree Yojana: 'नई शिक्षा नीति' का हुआ शुभारंभ, केंद्रीय शिक्षा मंत्री व CM साय हुए शामिल, देखें photos

गबन के मामले में अपराध दर्ज कर जांच की गई। आरोपी बैंक का कर्मचारी है। उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। उसने अपना जुर्म कबूल किया। उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।n थाना प्रभारी डोंगरगांव


बड़ी खबरें

View All

राजनंदगांव

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग