30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG University of Music: विदेशों के विद्यार्थी छत्तीसगढ़ में ले रहे सात सुरों का ज्ञान, कला सीखकर अब तक बने कई बड़ी हस्तियां

CG University of Music: संगीत विवि ने धीरे-धीरे अपनी पहचान बनाई और अब इंदिरा कला संगीत विवि के रूप में संगीत कला और ललित कला को समेट कर विश्व में इसको विशेष पहचान दिलाने में सफल हो रहा है।

2 min read
Google source verification
CG University of Music

CG University of Music: कला के साथ ललित कला और संगीत की विभिन्न विधाओं का ज्ञान देने 1956 में स्थापित किए गए इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय ने कई कला के क्षेत्र में कई सितारे दिए हैं। संगीत की कला का संयोग कहिए। यहां की कुलपति कभी इस विश्वविद्यालय की स्टूडेंट रहीं हैं और आज यहां की प्रशासनिक कामकाज संभाल रहीं हैं। वहीं पिछले सात से आठ वर्षों में संगीत विवि की छंटा विदेशों (CG University of Music) में भी बिखरी है। इसका परिणाम है कि संगीत विवि में फिलहाल मारीशस, श्रीलंका के दो दर्जन से अधिक छात्र-छात्राएं यहाँ अध्ययन कर संगीत कला की शिक्षा ले रहे हैं।

CG University of Music: विदेशों से बटोर रहे सुर्खियां

तत्कालीन खैरागढ़ राजा स्व. वीरेन्द्र बहादुर सिंह व रानी स्व. पदमावती सिंह द्वारा अपनी पुत्री इंदिरा की याद में संगीत अकादमी खोलने महल दान किया गया था। समय के साथ पल्लवित हुए इस संगीत विवि ने धीरे-धीरे अपनी पहचान बनाई और अब इंदिरा कला संगीत विवि के रूप में संगीत कला और ललित कला को समेट कर विश्व में इसको विशेष पहचान दिलाने में सफल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: College Admission 2024: ग्रेजुेएशन कोर्सेस में एडमिशन शुरू, BA, BSC समेत इनके सिलेबस में हुआ बड़ा बदलाव, अभी करें आवेदन

1700 विद्यार्थी शिक्षा ले रहे

संगीत विवि में फिलहाल 1700 से अधिक छात्र-छात्राएं संगीत कला ललित कला की बारीकियां सीख रहे हैं। इसमें देशभर के कोने-कोने के साथ 7 समंदर पार के छात्र-छात्राएं भी शामिल हैं। संगीत विवि की पहचान बनाने में राजारानी के योगदान को लगातार आगे बढ़ाया जा रहा है। शिक्षक से लेकर छात्र और संगीत विवि (CG University of Music) से जुड़े खैरागढ़ के लोग भी इसका परचम फैलाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

संस्कृति से जुड़े संगीत की सीख

संगीत विवि में संगीत की विभिन्न विधाओं, नृत्यकला, दृश्य कला, ग्राफिक्स, मूर्तिकला, गायन, वादन, लोकसंगीत सहित कई ऐसी विधाओं की तालीम दी जा रही है, जो समय के साथ ओझल हो चुकी हैं। लोक संगीत के साथ ही भरत नाट्यम सहित देश के अलग-अलग राज्यों की लोक संस्कृति से जुड़े गीत और संगीत की भी तालिम दी जा रही है।

CG University of Music: संयोग ऐसा- कभी स्टूडेंट थीं, अब कुलपति

मोक्षदा चंद्राकर उर्फ ममता चंद्राकर कभी इस विवि की स्टूडेंट थीं। वर्तमान में वे कुलपति हैं और यहां की गतिविधियों को आगे बढ़ाने का काम कर रहीं हैं। ममता चंद्राकर छत्तीसगढ़ की लोक संगीत में नामी चेहरा हैं। इनके कई गीत लोगों की जुबां पर है। वहीं स्वर कोकिला के नाम से चर्चित कविता वासनिक ने भी (CG University of Music) यहां से संगीत की शिक्षा ली है। विवि से निकले कई स्टूडेंट आज संगीत के क्षेत्र में नाम रोशन कर रहे हैं।