7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chaitra Navratri 2024: नौ दिन, 9 रात, 9 रूप, यहां हर दिन नई लगती है देवी की नगरी

Navratri 2024: मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति के मुख्य पुजारी पंडित युवराज शर्मा ने बताया कि नवरात्र पर माता के नौ रूपों का पूजन होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
rajnandgaon.jpg

CG Navratri 2024: चैत्र नवरात्र पर डोंगरगढ़ में मेला लगा है। इस बार करीब 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालु विभिन्न माध्यमों से यहां पहुंचेंगे। मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति के मुख्य पुजारी पंडित युवराज शर्मा ने बताया कि नवरात्र पर माता के नौ रूपों का पूजन होगा।

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Religion: अद्भुत देवी मंदिर जहां केवल पुरुषों को मिलता है प्रवेश, सिर्फ एक ही दिन खुलता है दिव्य द्वार

प्रथम दिवस शैलपुत्री, द्वितीय ब्रम्हारिणी की पूजा हुई। तृतीय चंद्रघंटा, चतुर्थ कुष्मांडा, पंचमी स्कंद माता, षष्टी कात्यायनी, सप्तमी कालरात्रि, अष्टमी महागौरी व नवमी को सिद्धिदात्री के रूप में माता देवी मंदिरों में पूजी जाएगी। इस दौरान भक्तों द्वारा प्रत्येक दिन अलग-अलग रंग के नए वस्त्र माता को धारण कराया जाएगा। सुबह 5 बजे रोज माता का श्रृंगार किया जाएगा। पंचमी पर माता का विशेष श्रृंगार व सप्तमी में विशेष कालरात्रि अभिषेक होगा।

यह भी पढ़ें: नक्सली हमले में पिता, दादा मरे, भाई कोमा में, ये बेटा बोला - चुनाव जीतूंगा चुन-चुन कर मारूंगा

पंचमी के दिन माता को सोनें का मुकुट धारण कराया जाएगा। चैत्र नवरात्र मां बम्लेश्वरी ऊपर मंदिर की यह तस्वीर तीन किमी दूर बूढ़ादेव पहाड़ी से ली गई है। मंदिर के सजावट की रोशनी व मेला ग्राउंड से लेकर पूरे परिसर की लाइटिंग पूरे धर्मनगरी में बिखर रही है। करीब एक हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित मां बम्लेश्वरी देवी के दरबार पर पहुंचने के लिए 1100 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती है।