27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2023 : नक्सली हलचल के बीच संवेदनशील बूथों में मतदान कराना चुनौती

CG Election 2023 : मोहला-मानपुर और खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के कई मदतान केन्द्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Election 2023 : नक्सली हलचल के बीच संवेदनशील बूथों में मतदान कराना चुनौती

CG Election 2023 : नक्सली हलचल के बीच संवेदनशील बूथों में मतदान कराना चुनौती

राजनांदगांव। cg election 2023 : मोहला-मानपुर और खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के कई मदतान केन्द्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आते हैं। मोहला-मानपुर के अधिकांश व खुज्जी क्षेत्र के कुछ बूथों को मिलाकर 306 बूथ हैं। जिसमें से जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा दोनों ्विधानसभा क्षेत्र में संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों का चिन्हांकन किया गया है। जिसमें 245 बूथ संवेदनशील और अतिसंवेदनशील के दायरे में आते हैं। संवेदनशील के दायरे में 149, अतिसंवेदनशील 96 और 71 बूथ हंै।

यह भी पढ़ें : 80 फीट का रावण: मुंबई के आतिशबाजी के साथ लोक कलाकार देंगे प्रस्तुति


गौरतलब है कि मोहला-मानपुर के अधिकांश बूथ नक्सली प्रभावित क्षेत्र में आते हंै। वहीं खुज्जी के भी दर्जनभर से अधिक बूथ नक्सल प्रभावित दायरे में हंै। जिला व पुलिस प्रशासन ने दोनों विस क्षेत्र के अतिसंवेदनशील और संवेदनशील बूथों का चिन्हांकन किया है।

यह भी पढ़ें : आज नागा साधुओं के 400 साल पुराने शस्त्रों की होगी पूजा

सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही

नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बूथों व मतदान केन्द्रों में बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार मोहला-मानपुर जिले में केन्द्रीय सुरक्षा बल के 10 कंपनियों की तैनाती होगी। वहीं जिला पुलिस बल के जवान भी सुरक्षा में तैनात होंगे। तीन दिन पहले औंधी क्षेत्र के सरखेड़ा गांव में भाजपा नेता बिरझू तारम की अज्ञात तत्वों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। मामले को नक्सल घटना बताया जा रहा है। ऐसे में पुलिस के खुफिया तंत्र के फेल होने की बात भी हो रही है। चुनाव के दौरान व्यवस्था ऐसा ही रहा तो नक्सल घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता