Patrika Raksha Kavach: मोबाइल हैक कर उसके खाते से 3 लाख 70 हजार रुपए आनलाइन ठगी करने का मामला सामने आया था। प्रार्थी ने मामले की शिकायत पाटनखास थाना में किया था।
Patrika Raksha Kavach: एमएमसी जिला के अंबागढ़चौकी क्षेत्र में एक युवक का मोबाइल हैक कर उसके खाते से 3 लाख 70 हजार रुपए आनलाइन ठगी करने का मामला सामने आया था। प्रार्थी ने मामले की शिकायत पाटनखास थाना में किया था। पुलिस इस मामले में ठगी के आरोपी को मध्यप्रदेश इंदौर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
आरोपी के द्वारा लोगो के मोबाईल में एक लिंक भेजा जाता था और मोबाईल धारको के द्वारा लिंक खोलने पर मोबाईल हैक कर लिया जाता था। इसके बाद सभी ओटीपी अपने मोबाईल पर फॉरवर्ड कर ठगी की घटना को अंजाम देता था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी चंद्रेश कुमार साहू पिता वेदप्रकाश निवासी वासडी पुलिस चौकी पाटनखास ने शिकायत दर्ज कराई थी कि ऑनलाइन के माध्यम आरोपी द्वारा विभिन्न मोबाईल नंबरों के द्वारा 3 लाख 69 हजार 303 रूपए का ठगी कर लिया है। इस इस मामले में अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित की और साइबर सेल की मदद से आरोपियों का तलाश शुरु की।
विवेचना के दौरान आरोपी के मोबाइल नंबरों को ट्रेस करने पर इंदौर का पता चला। पुलिस टीम इंदौर पहुंची और आरोपी मोबाइल धारक का पता तलाश कर ऑनलाईन ठगी करने वाले नीरज महाडिक पिता रविंद्रराव महाडिक को गिरफ्तार किया गया।