
शहर में पहुंचा हाथी : शिक्षक नगर में गजराज की धमक, दहशत में आए लोग , वन विभाग ने जारी किया अलर्ट
राजनांदगांव. धमतरी के जंगल से भटक कर डोंगरगांव के खुज्जी वन परिक्षेत्र में पहुंचा हाथी शनिवार सुबह नगर के शिक्षक नगर में पहुंच गया। रहवासी क्षेत्र में अल सुबह गजराज देखते ही दहशत में आ गए। सूचना के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और लोगों को अलर्ट किया।
नगर में मुनादी कराई गई। ताकि लोग सुरक्षित रह सके। इसके बाद वन विभाग की टीम हाथी के पद चिन्हों के आधार पर दिनभर उसके मूवमेंट की जानकारी लेते रही। खुज्जी वन परिक्षेत्र की रेंजर पल्लवी गंगबेर ने बताया कि हाथी व्यस्क है। इसलिए वह बहुत तेजी से मूवमेंट कर रहा है। अब तक किसी को जान-माल का नुकसान नहीं पहुंचाया है।
रेस्क्यू संभव नहीं
जिस प्रकार से एक दंतैल जंगली हाथी के आमद की खबर से पूरे ग्रामीण और शहरवासी दहशत में हैं, लेकिन वन विभाग इसके मूव्हमेेंट को वाच करने और ग्रामीणों को अलर्ट रहने की सलाह देने के अलावा कुछ नहीं कर सकते, क्योंकि वन अमला को हाथी, ग्रामीण और अपने आपको भी बचाना है। वन विभाग के कर्मचारी केवल टॉर्च के भरोसे ही सर्चिंग कर रहे हैं।
2 घंटे तक किया सर्च
मिली जानकारी अनुसार उक्त हाथी को सुबह साढे़ 4 बजे पटवारी कार्यालय के समीप शिक्षक कॉलोनी में देखा गया, जिसके बाद से वन विभाग, पुलिस, मीडिया प्रशासन की टीम 2 घंटे तक हाथी को सर्च करती रही। सुबह साढ़े 6 बजे हाथी के संबंध में जानकारी मिली कि वह कोहका नदी के रास्ते पंगरीखुर्द कक्ष क्रमांक 707 के जंगल पहुंच गया है। पूरे दिन वह वहीं रहा।
रातभर करेंगे निगरानी
नगर के भीतर हाथी के आने की खबर के बाद वन विभाग की टीम उस पर लगातार नजर बनाए हुई है। हाथी पांगरी जंगल की ओर बढ़ा और वहां दिन में आराम किया है। शाम को फिर विचरण के लिए निकल सकता है, गांवों में रात में भी टीम तैनात की गई है।
Published on:
09 Jul 2023 12:55 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
