22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑनलाइन पब्जी गेम में फंस रहे हैं नगर के बच्चे, पेरेंट्स में बनी हुई है चिंता

स्कूली बच्चे और पढ़ाई छोड़ चुके बच्चे का बना फेवरेट गेम

less than 1 minute read
Google source verification
Children of the city are getting trapped in online public games, concern remains in parents

स्कूली बच्चे और पढ़ाई छोड़ चुके बच्चे का बना फेवरेट गेम

राजनांदगांव / गंडई पंडरिया. आजकल गंडई नगर में बच्चों का सबसे प्रसिद्ध गेम पब्जी गेम है, यह एंड्राइड मोबाइल में चलता है। बताते है कि इसमें अधिकतम 4 लोग या सिंगल भी इंटरनेट कनेक्शन से जुड़कर खेलते हुए नगर में बच्चों को देखा जा सकता है जो अधिकतम घंटे भर का होता है। इस गेम को बच्चे विशेष रूचि और लगन से खेलते हैं। इस दरमियान अगर उसके मोबाइल में किसी का फोन भी आता हैं तो वह फोन कट आउट कर देते हैं। अगर गेम खेलने के दौरान अपने कनेक्ट हुए दोस्तों से बात करना होता हैं तो वायस काल में ही बात करते हंै। खिलाड़ी बताते हैं कि इस गेम में 100 लोग एक प्लेन में उतरते हैं और जो भी सबसे आखिर में बचता है वह जीत गया, उसे चिकन डिनर मिलता है। इस गेम को बच्चे अपने दोस्तों के साथ खेलकर दोस्तों से बातचीत करते हैं। इस गेम में भारतीय सेना के जवान दुश्मनों को मारते हैं ऐसा बताते है।

ऑनलाइन गेम में बच्चे मस्त, पालक पस्त
सहायक चिकित्सा अधिकारी सीएससी गंडई डॉ.प्रशांत सोनी ने कहा कि इस गेम में बच्चे की मानसिकता में प्रभाव पड़ता है, बच्चे खेल के आदतन हो जाते हैं। यह गेम फाइट वाला गेम होता है। इस खेल में बच्चे चिड़चिड़ापन और आक्रमक हो जाते हैं जिससे मानसिक बदलाव हो जाते हैं और बच्चे उसे अपने साधारण जीवन में उतारते है। बच्चे के पेरेंट्स को इस ओर ध्यान देना चाहिए।