26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागरिकों ने नाली की सफाई कर नपं को दिखाया आइना

नपं की निष्क्रियता के चलते शहर में मच्छरों का आतंक , नालियों की महीनों से सफाई नहीं, बारिश में होगी दिक्कत

2 min read
Google source verification
patrika

जागरूक... नालियों की बजबजाती गंदगियों को देखते हुए नागरिक स्वयं नाली सफाई करने उतर रहे।

राजनांदगांव / डोंगरगांव. शहर में साफ सफाई के मामले में नगर पंचायत की पोल खुल रही है। नगर पंचायत की सफाई व्यवस्था इन दिनों बदत्तर होते जा रही है। नगर के गली-मोहल्ले के छोटी नालियों को भी पूरी तरह से साफ नहीं किया जाता, फिर तो शहर के मुख्य मार्ग किनारे मुख्य नाले की सफाई की बात ही छोड़ दें। इस मामले में नगर पंचायत लगभग निष्क्रिय साबित हो रही है। इतना ही नहीं नगर पंचायत के द्वारा सफाई पर ध्यान नहीं देने और शिकायतों के बाद भी सफाई नहीं की गई, तो शहर के नागरिकों ने ही नाली की सफाई कर दी। शहर के लगभग सभी नालियों की स्थिति खराब है, जिसमें कचरे और मलबे से पटा पड़ा और बदबू से राहगीर परेशान हैं। नगर के सदर लाईन, बैंक लाईन, मस्जिद रोड, पोस्ट आफिस रोड, मटिया रोड, सिनेमा लाईन की नालियां बजबजा रही हैं। इसके साथ ही मुख्य मार्ग के किनारे बना मुख्य नाली कई महीनों से सफाई नहीं होती है और इस ओर ना ही ध्यान दिया जाता है। रोड किनारे छोटे और बड़े दुकान लगाने वाले व्यापारियों को रोज बदबू सहना मजबूरी है, वहीं ग्राहक भी सड़ांध से परेशान रहते हैं। नालियों में भरा हुआ कचरा, डिस्पोसल और गंदा पानी मार्ग में फैल गया है। जिसके कारण राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क किनारे नाली के साथ ही स्टेट बैंक मार्ग से आने वाली नाली की भी वर्षों में सफाई होती है और यही हाल नगर के अनेक वार्डों की है। नगर पंचायत की सफाई व्यवस्था को लेकर स्थानीय प्रशासन के प्रति नगरवासियों में आक्रोश व्याप्त है।

फागिंग मशीन का उपयोग नहीं
नालियों की गंदगी के चलते शहर में मच्छरों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिसके चलते अस्पतालों में मरीजों की भीड़ में इजाफा हुआ है। ऐसा नहीं है कि चुने गए पार्षद और अध्यक्ष को इस बात का पता नहीं है किन्तु आम नागरिकों की समस्याओं से इन प्रतिनिधियों को लेना-देना नहीं है। स्थानीय नगरीय प्रशासन द्वारा नालियों में ना ही उपचार के लिए कोई दवा का ही छिड़काव किया जाता है और ना फागिंग मशीन का ही उपयोग किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत द्वारा मच्छरों से निजात दिलाने के लिए फागिंग मशीन की खरीदी की गई थी किन्तु उसका आज पर्यन्त केवल एक बार ही उपयोग किया गया।

बरसात में होगी दिक्कत
नगर पंचायत द्वारा नालियों की साफ सफाई के लिए ध्यान नहीं देना आगे चलकर मुसीबत का सबब बनेगी और नगरवासी परेशान होंगे। कुछ ही दिनों में मानसून लग जाएगा और लगातार बारिश की वजह से नालियों का पानी घरों में जाएगा। पिछले मानसून में भी यही हाल था और लगातार बारिश होने के कारण कई घरों में नालियों का गंदा पानी अंदर चला गया था। जिस पर तत्कालीन सीएमओ और नगर के जिमेदार गणमान्य नेताओं ने यह विश्वास दिलाया था कि नालियों में गंदगी नहीं रहेगी लेकिन आज भी स्थिति जस के तस है।

टैक्स वसूली भरपूर
नगर पंचायत स्थानीय नागरिकों से सभी प्रकार के टैक्स की वसूली भरपूर करती है लेकिन नागरिकों को सुविधाएं मुहैय्या कराने में असफल दिखाई दे रही है। निष्क्रिय हो चले वार्ड पार्षद और अध्यक्ष भी अपना कार्यकाल का समय काटने में लगे हैं और शहर की मूलभूत आवश्यकताओं को नगर पंचायत पूरा नहीं कर पा रही है।

बड़ी खबरें

View All

राजनंदगांव

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग