त्योहारी सीजन में भी हिचकोले खाने की मजबूरी, अब तक शुरू नहीं हो पाई सर्विस रोड की मरम्मत
राजनंदगांवPublished: Nov 10, 2023 01:33:27 pm
CG News : शहर के पेंड्री वार्ड से पार्री नाला तक बने बायपास मरम्मत में आधा-अधूरा काम को पूरा कराने ठेकेदार और संबंधित विभाग के अफसर ध्यान नहीं दे रहे हैं।


त्योहारी सीजन में भी हिचकोले खाने की मजबूरी, अब तक शुरू नहीं हो पाई सर्विस रोड की मरम्मत
राजनांदगांव। CG News : शहर के पेंड्री वार्ड से पार्री नाला तक बने बायपास मरम्मत में आधा-अधूरा काम को पूरा कराने ठेकेदार और संबंधित विभाग के अफसर ध्यान नहीं दे रहे हैं। बता दें कि इस सडक़ की पिछले दिनों मरम्मत कराई गई, लेकिन चार जगहों में बने फ्लाईओवर के नीचे बने सर्विस रोड की मरम्मत अब तक पूरी नहीं हो पाई है। जबकि सर्विस रोड की मरम्मत बहुत जरूरी थी, क्योंकि सर्विस रोड से ही आम लोगों की आवाजाही अधिक रहती है। फ्लाईओवर से भारी वाहन ही गुजरते हैं।