19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नियम विपरीत ईंट भट्टों का संचालन

नहीं हो रही कार्रवाई

2 min read
Google source verification
system

नियम विपरीत ईंट भट्टों का संचालन

राजनांदगांव / खैरागढ़. शहर सहित ग्रामीण इलाकों में बेखौफ चल रहे ईट भटटों पर प्रशासन की कार्रवाई सिफर है। शहर के आसपास के इलाकों के साथ ग्रामीण इलाकों में सैकड़ों ईट भटटों का संचालन बिना नियम कायदे के किया जा रहा है। गर्मी में खेतों की मिटटी का सदुपयोग और व्यवसायिक उपयोग करने के लिए कई लोगों के द्वारा ईट बनाकर इसका बकायदा बाजारों में विक्रय किया जा रहा है।
नियम विपरीत चल रहे ईट व्यवसाय की जानकारी होने के बाद भी प्रशासनिक कार्रवाई नहीं होने के कारण ऐसे लोग इसका जमकर फायदा उठा रहे हैं। दूसरी ओर नियम कायदों की धज्जियां भी उड़ाई जा रही है।

बिजली पानी के साथ लकडिय़ों का उपयोग
नियमानुसार ईट भटटों के लिए शासन सहित खनिज विभाग से अनुमति जरूरी होती है। नियमों के अनुसार इसके लिए निर्धारित जगहों पर ही भटटों का संचालन किया जाना चाहिए, लेकिन शहर के बाहरी इलाकों में किसी भी जगह खेतों खाली प्लाटों में इसका बेखौफ और बिना अनुमति संचालन किया जा रहा है। ग्रामीण इलाकों में भी हालत यही है। चोरी की बिजली, अवैध पानी और अवैध तरीके से लक डिय़ों का उपयोग करने की शिकायतें भी लगातार सामने आ रही है। बताया गया है कि प्रशासनिक अधिकारियों तक भी इसकी लगातार शिकायतें पहुंच रही है, लेकिन कार्यवाही अभी तक नहीं हो पाई है।


छोटे व्यवसाय से बड़ा मुनाफा
ईट भटटों का व्यवसाय गर्मी के दिनों में बड़ा मुनाफा देने वाला साबित होता है। प्रशासन को इसकी जानकारी होने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने के कारण शहर के बाहरी इलाकों के साथ पूरे ब्लाक भर में ऐसे अवैध भटटो की भरमार है, जहां बिना नियम और अनु़मति के भटटों का संचालन किया जा रहा है। कार्रवाई नहीं होने से इसका व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा है।

एसडीएम खैरागढ़ सीपी बघेल, ने कहा कि अवैध तरीके से ईट भटटों के संचालन की शिकायतों पर तहसीलदार और नायब तहसीलदार को कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं।


बड़ी खबरें

View All

राजनंदगांव

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग