30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: बलरामपुर घटना का विरोध, कांग्रेस ने सीएम और गृहमंत्री का फूंका पुतला

CG News: कांग्रेस कमेटी द्वारा भाजपा सरकार पर लचर कानून व्यवस्था का आरोप लगाते हुए 27 अक्टूबर रविवार को महावीर चौक पर मुयमंत्री व गृहमंत्री का पुतला फूंका।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News

CG News: बलरामपुर जिले में पुलिस अभिरक्षा व पुलिस प्रताड़ना से युवक गुरुचरण मंडल की हुई मौत मामले को लेकर शहर जिला कांग्रेस व ग्रामीण कांग्रेस कमेटी द्वारा भाजपा सरकार पर लचर कानून व्यवस्था का आरोप लगाते हुए 27 अक्टूबर रविवार को महावीर चौक पर मुयमंत्री व गृहमंत्री का पुतला फूंका। प्रदर्शन के दौरान पुलिस बल की तैनाती रही।

यह भी पढ़ें: Congress Protest: बलरामपुर की घटना को लेकर बवाल, प्रदेशभर में कांग्रेस करेगी धरना-प्रदर्शन

शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा व जिला ग्रामीण अध्यक्ष भागवत साहू के नेतृत्व में महावीर चौक पर 27 अक्टूबर को मुयमंत्री विष्णुदेव साय व गृहमंत्री विजय शर्मा का पुतला दहन किया।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर ने कहा कि बलरामपुर में जिस प्रकार की घटना हुई वह बड़े ही शर्मनाक बात है। 10 माह में ही इस भाजपा सरकार से आम जनमानस भयभीत व डरे सहमे हुए हैं। पहले बालौदा बाजार में आक्रोशित भीड़ व असामाजिक तत्वों ने जिला कार्यालय को फूंक डाला था। जिसमें सरकार का खुफिया विभाग असफल साबित हुआ। कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि मुयमंत्री इस्तीफा दें और गृह मंत्री को बर्खास्त किया जाए।

जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू ने प्रदेश की भाजपा पर निंदा करते हुए कहा कि भाजपा सरकार के राज में प्रदेश में चारों ओर अराजकता फैली हुई है। सरकार चलाने वाले कानून व्यवस्था को नहीं संभाल पा रहे हैं। जनता सरकार की क्षमता और पुलिस की दुर्भावनापूर्वक कार्यवाहियों के खिलाफ विद्रोह पर उतर आई है।

Story Loader