18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस प्रशिक्षण स्कूल राजनांदगांव में कांस्टेबल ने सर्विस रायफल से खुद को गोली मारी, खून से लथपथ मिली लाश

पुलिस प्रशिक्षण स्कूल (पीटीएस) में रविवार की रात एक आरक्षक ने अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

less than 1 minute read
Google source verification
पुलिस प्रशिक्षण स्कूल राजनांदगांव में कांस्टेबल ने सर्विस रायफल से खुद को गोली मारी, खून से लथपथ मिली लाश

पुलिस प्रशिक्षण स्कूल राजनांदगांव में कांस्टेबल ने सर्विस रायफल से खुद को गोली मारी, खून से लथपथ मिली लाश

राजनांदगांव. पुलिस प्रशिक्षण स्कूल (पीटीएस) में रविवार की रात एक आरक्षक ने अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पीटीएस में उस समय हड़कंप मच गया, जब रविवार अचानक रात में गोली चलने की आवाज सुनाई दी। आस-पास के पुलिसकर्मी गोली चलने की आवाज सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे तो पाया कि एक सिपाही ने अपने ही क्वार्टर में खुद की बन्दूक से गोली मारकर खुदकुशी कर ली है।

घटना स्थल पर पड़ी थी आरक्षक की लाश
जानकारी के अनुसार पीटीएस में रविवार रात लगभग 10 बजे गोली चलने की आवाज सुनाई दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को पता चला कि आरक्षक विनोद साहू ने अपने ही रायफल से खुद को गोली मार ली हैै। 2007 बैच के आरक्षक विनोद साहू ने अपनी सिर पर एक गोली मारी है, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई है।

खुदकुशी का कारण अज्ञात
पीटीएस के सूत्रों के अनुसार मृत आरक्षक राजनांदगांव जिले का ही रहने वाला है और करीब साल भर पहले ही उसकी पीटीएस में पोस्टिंग हुई थी। आरक्षक ने खुद को गोली क्यों मारी इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना के बाद आरक्षक को तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। विभागीय अफसरों का कहना है कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है।


बड़ी खबरें

View All

राजनंदगांव

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग