22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chhattisgarh News: गौठान को लेकर दो गांवो की सरहद पर गहराया विवाद, आरआई व पटवारी को ग्रामीणों ने घेरा

Chhattisgarh News: ग्रामीणों का कहना है कि गनेरी की भूमि में मनेरी का गौठान नहीं बनने देंगे, सडीएम और तहसीलदार का इंतजार करते रहे ग्रामीण। शासन की महत्वपूर्ण योजना के तहत गौठान का निर्माण किया जाना है और इसके लिए चयनित भूमि को लेकर इन दोनों गांव के बीच विवाद गहरा गया है।

2 min read
Google source verification
.

file photo

Chhattisgarh News: डोंगरगांव जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गनेरी-मनेरी सरहद में बनने वाले गौठान का मामला गरमा गया है। इस मामले को लेकर गनेरी के ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है और उनका कहना है कि गनेरी की भूमि पर मनेरी पंचायत का गौठान नहीं बनाने दिया जाएगा। इस मामले को लेकर 1 दिसंबर गुरुवार को गनेरी गांव के ग्रामीणों ने अपने गांव में त्यौहार मानकर प्रशासनिक अधिकारियों का देर शाम तक इंतजार करते रहे लेकिन वहां कोई भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंचे।

ग्रामीणों ने बताया कि अधिकारियों के आने की सूचना कोटवार के माध्यम से हुई थी और जमीन के नाप किये जाने के बात की गई थी। ग्राम गनेरी के ग्रामीणों का कहना है कि शासकीय भूमि खसरा क्रमांक 1/1 ग्राम पंचायत चिचदो के अंतर्गत आने वाले ग्राम गनेरी में आता है। जिसका नाप वन विभाग के द्वारा किया गया है।

वही इस मामले में राजस्व विभाग ने भी अपना नापजोख किया है जिसमें इस भूमि को मनेरी का बताया जा रहा है। बस इसी मामले को लेकर गनेरी और मनेरी के ग्रामीणों के बीच का विवाद बढ़ गया है, जिसे प्रशासन सुलझा नहीं पा रही है। शासन की महत्वपूर्ण योजना के तहत गौठान का निर्माण किया जाना है और इसके लिए चयनित भूमि को लेकर इन दोनों गांव के बीच विवाद गहरा गया है। बता दें कि इस मामले में गुरुवार को गनेरी और मनेरी ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर घंटों प्रशासनिक अधिकारियों का इंतजार किया अंतत: करीब सा?े तीन बजे आरआई सहित पटवारी मौके पर पहुंचे थे। जहां ग्रामीणों ने उनसे नाप करने की मांग की।

इधर घंटो बीत जाने के बाद भी उच्च अधिकारियों के नहीं पहुंचने के चलते जब आरआई और पटवारी की टीम जा रहे थे तभी ग्रामीण महिलाओं ने उन्हें कुछ देर के लिए घेर लिया था। वहीं देर शाम को ग्रामीणों ने अपनी बात को रखते हुए जाने दिया। आ₹ोशित महिलाओं ने भी एक स्वर में कहा कि गनेरी का गौठान गनेरी के लिए ही बनेगा। इधर मनेरी के ग्रामीणों ने कहा कि हम गनेरी की जमीन में अपना गौठान नहीं बनाएंगे। प्रशासन ने जो जगह दिया है वहां गौठान बनाया जाएगा।

आरआई व पटवारियों नही दी मीडिया को जानकारी
ग्राम गनेरी और मनेरी के सरहद ने मौके पर पहुंचे आरआई यशवंत साहू और पटवारियों की टीम ने मीडिया को कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। जब आरआई श्री साहू से सवाल किया गया कि मामला क्या है और नाप हो गया या होगा या नहीं जिस पर उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार करते हुए कहा कि सारी रिपोर्ट हम अपने उच्च अधिकारियों को देंगे और मीडिया को नहीं बता सकते। उनकी इस प्रकार कार्यवाही और जवाब भी संदेह को जन्म देती है। वहीं मौके पर ग्रामीणों ने उपस्थित टीम के कार्यशैली को लेकर भी नारजगी जाहिर की है। वहीं अधिकारियों के आने के संबंध में भी उनसे पूछा गया जिस पर भी उन्होंने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।

शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा। ग्राम मनेरी के लिए चिन्हित स्थल पर ही गौठान बनाया जाएगा। गनेरी के ग्रामीणों को नापजोख कर बता दिया गया है और भी कुछ बातें हैं उन्हें समझाया जाएगा। आज गुरुवार को वहाँ पहुंचने की बात नहीं थी।
सुनील नायक, एसडीएम डोंगरगांव